11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी पब्लिक स्कूल का मना वार्षिक उत्सव

हेडिंग- डीएवी हजारीबाग जोन में अग्रणी : उर्मिला नेशनल इंटर स्कूल क्विज जिज्ञासा 2014 के सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया 17हैज9में- कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि.17हैज10 व 11में- सास्कृतिक कार्यक्रम पेश करते बच्चे.हजारीबाग. डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग का वार्षिक उत्सव बुधवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि प्रणव मुखर्जी इंटरनेशनल क्विज मास्टर, रंजन जैन, प्रो […]

हेडिंग- डीएवी हजारीबाग जोन में अग्रणी : उर्मिला नेशनल इंटर स्कूल क्विज जिज्ञासा 2014 के सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया 17हैज9में- कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि.17हैज10 व 11में- सास्कृतिक कार्यक्रम पेश करते बच्चे.हजारीबाग. डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग का वार्षिक उत्सव बुधवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि प्रणव मुखर्जी इंटरनेशनल क्विज मास्टर, रंजन जैन, प्रो अभय कुमार सिन्हा, अरविंद प्रताप सिंह, डॉ कमला प्रसाद, मनमय मित्र, यमुना यादव व दिनेश खंडेलवाल ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्राचार्य अशोक कुमार ने 21वें वार्षिक उत्सव पर विद्यार्थियों व अभिभावकों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी है. समूह नृत्य में साइका शाही राजवी, सांभवी, आदित्यी ने इंडिया वाले बोल पर नृत्य किया. नागपुरी नृत्य, कथक समेत कई और नृत्य कर प्रशंसा बटोरी. नाटक बदलते रिश्ते में विद्यार्थियों ने काफी बेहतर मंचन किया. फैशन शो, कव्वाली, मेरा नाम जोकर, सिनेमा कल आज और कल समेत कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. रीजनल डायरेक्टर डीएवी हजारीबाग जोन की उर्मिला सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि डीएवी हजारीबाग जोन में अग्रणी विद्यालय है. विद्यार्थियों ने पढ़ाई के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड दर्ज किये हैं. खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतियोगिताओं में भी बेहतर सफलता की है. डीएवी के विद्यार्थी हर क्षेत्र में नाम रौशन कर रहे हैं. नेशनल इंटर स्कूल क्विज जिज्ञासा 2014 के सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें