13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांत कर्ण व शैलेंद्र सिन्हा से ली जानकारी

रांची: 34वें नेशनल गेम के दौरान खरीद में हुई गड़बड़ी से संबंधित विभिन्न दस्तावेज, जो निगरानी एएसपी और केस के अनुसंधान आनंद जोसेफ तिग्गा को नहीं मिले हैं, उसके संबंध में मंगलवार को निगरानी के तत्कालीन एसपी प्रशांत कर्ण और शैलेंद्र कुमार सिन्हा से जानकारी हासिल की गयी. प्रशांत कर्ण से निगरानी एडीजी नीरज सिन्हा […]

रांची: 34वें नेशनल गेम के दौरान खरीद में हुई गड़बड़ी से संबंधित विभिन्न दस्तावेज, जो निगरानी एएसपी और केस के अनुसंधान आनंद जोसेफ तिग्गा को नहीं मिले हैं, उसके संबंध में मंगलवार को निगरानी के तत्कालीन एसपी प्रशांत कर्ण और शैलेंद्र कुमार सिन्हा से जानकारी हासिल की गयी.

प्रशांत कर्ण से निगरानी एडीजी नीरज सिन्हा ने खुद जानकारी ली, जबकि शैलेंद्र कुमार सिन्हा से आनंद जोसेफ तिग्गा ने पूछताछ की. प्रशांत कर्ण ने निगरानी एडीजी को बताया कि उनके पास से नेशनल गेम से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं हैं. नेशनल गेम से संबंधित दस्तावेज निगरानी ब्यूरो में ही है. शैलेंद्र सिन्हा ने भी एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा को बताया कि उनके पास केस से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं है. शैलेंद्र सिन्हा ने बताया कि उन्होंने केस का चार्ज निगरानी के तत्कालीन एसपी देवेंद्र ठाकुर को दे दिया था. जिन दस्तावेज और फाइलों की खोज हो रही है, वे सभी फाइल और दस्तावेज निगरानी ब्यूरो के ही किसी अलमारी होंगे.

आरके आनंद ने दस्तावेज निगरानी को सौंपने की बात कही थी

जब नेशनल गेम मामले में नेशनल गेम आयोजन समिति के तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद से पूछताछ हुई थी. उन्होंने बताया था कि उनसे जिन बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है, उससे संबंधित दस्तावेज वे पूर्व में निगरानी को सौंप चुके हैं. इसके साथ ही भोला सिंह ने भी पूछताछ के दौरान निगरानी के अधिकारियों को बताया था कि वे संबंधित दस्तावेज निगरानी को पूर्व में सौंप चुके हैं. केस के वर्तमान अनुसंधानक ने पूर्व में सौंपे गये दस्तावेज को काफी तलाशने का प्रयास किया, लेकिन दस्तावेज नहीं मिलने पर एएसपी ने इसकी जानकारी निगरानी एडीजी को दी. इधर, मामले में भोला सिंह से भी जानकारी ली गयी. उन्होंने बताया कि वे कई महत्वपूर्ण फाइल पूर्व में निगरानी के अधिकारियों को सौंप चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें