रांची: अमेरिका के डॉक्टर मनोज खटोर के रांची स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के अकाउंट से गायब हुए 1.53 करोड़ रुपये के मामले की जांच अब इंटरपोल करेगी. यह निर्णय पुलिस मुख्यालय स्थित साइबर डिफेंस रिसर्च सेंटर (सीडीआरसी) के अधिकारियों ने लिया है.
सीडीआरसी के अधिकारियों के अनुसार हैकिंग करनेवाले साइबर अपराधी हांगकांग और मलेशिया से जुड़े हैं, ऐसी स्थिति में मामले की जांच करना अकेले पुलिस के लिए संभव नहीं है. सिटी डीएसपी पीएन सिंह के अनुसार इस मामले में बैंक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जायेगी.
यह भी जानकारी ली जायेगी कि किस आधार पर बैंक के अधिकारियों ने सिर्फ ई-मेल के जरिये ही रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. रुपये ट्रांसफर करने से पूर्व बैंक अधिकारियों ने क्या प्रक्रिया अपनायी.
उल्लेखनीय है कि डॉ मनोज खटोर रांची स्थित हिनू के रहनेवाले हैं, लेकिन वर्तमान में वह अमेरिका में रहते हैं. उन्होंने सुजाता चौक के समीप स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के अकाउंट में 1.50 करोड़ रुपये का एफडी कराया था. कुछ दिन बाद जब मनोज खटोर ने अपना अकाउंट चेक किया, तो उसमें बैलेंस शून्य था. इस मामले में लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.