11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालान काटने के नाम पर अवैध वसूली का विरोध

फोटो : रोड जाम करते गाडी मालिक और चालान रसीदट्रक चालक, खलासी व मालिक से मारपीटविरोध में एक घंटा रोड जामपिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र के प्रखंड गेट के समीप बालू लदी गाड़ी से चालान के नाम पर अवैध वसूली का धंधा बदस्तूर जारी है. इस गिरोह का सरगना नयासराय का एक व्यक्ति बताया जाता है, […]

फोटो : रोड जाम करते गाडी मालिक और चालान रसीदट्रक चालक, खलासी व मालिक से मारपीटविरोध में एक घंटा रोड जामपिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र के प्रखंड गेट के समीप बालू लदी गाड़ी से चालान के नाम पर अवैध वसूली का धंधा बदस्तूर जारी है. इस गिरोह का सरगना नयासराय का एक व्यक्ति बताया जाता है, जो आठ-दस लोगों के साथ नगड़ी प्रखंड कार्यालय गेट के समीप बैठ कर बालू गाड़ी से जबरन पैसे की वसूली करता है. पैसा नहीं देने पर गाड़ी के चालक व खलासी के साथ मारपीट करते हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह बालू लदा ट्रक (जेएच02आर-2686) रांची की ओर जा रहा था. साथ में ट्रक के मालिक सिसई निवासी रितेश साहू और राकेश साहू भी थे. गाड़ी निर्धारित स्थान (चालान काटने वाली जगह) से कुछ ही दूर आगे बढ़ी कि चालान काट रहे लोगों ने गाड़ी का पीछा किया और ट्रक को रोका. ट्रक के रुकते ही लोगों ने चालक व खलासी के साथ ट्रक मालिक की भी पिटाई कर दी और गाड़ी मालिक से 20 हजार रुपये लूट लिये. इसकी सूचना सिसई के गाड़ी मालिकों को मिली. सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग प्रखंड गेट के पास पहुंच गये और रांची-गुमला मार्ग करीब 2:30 जाम कर नारेबाजी शुरू दी. वे बालू के नाम अवैध वसूली बंद करने की मांग कर रहे थे. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि ये लोग कांची नदी बुंडू का चालान देकर अवैध ढंग से नगड़ी में वसूली करते हैं. नगड़ी पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है. करीब एक घंटा जाम करने के बाद जामकर्ता शांत हुए और जाम हटा लिया गया. इधर, क्षेत्र के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने भी चालान काटने के नाम पर हो रही गड़बड़ी की निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें