गारू: प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय के पास धांगरटोला पंचायत जनसेवक प्रमोद एक्का एवं कोटाम पंचायत जनसेवक विलसन लकड़ा द्वारा किसानों के बीच मुफ्त वितरण किया जानेवाला चना बीज पैसा लेकर बेचा जा रहा था. इसे लेकर किसानों ने हंगामा किया. इसकी शिकायत प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव एवं उप मुखिया रामलाल प्रसाद से की. शिकायत मिलने पर बीडीओ अरविंद कुमार लाल व प्रमुख श्री उरांव बीज वितरण केंद्र पहुंचे.
किसानों ने उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद बीडीओ ने दोनों जनसेवक को खूब खरी-खोटी सुनायी. वहीं किसान जनसेवक द्वारा लिये गये पैसा वापस कराने की मांग पर अड़े थे. मामला बढ़ता देख प्रमुख ने जिला कृषि पदाधिकारी से मोबाइल पर बात की. उन्होंने बताया कि बीज किसानों को मुफ्त में देना है.
फिर क्या था, प्रमुख ने दोनों जनसेवक को तुरंत किसानों का पैसा वापस करने का निर्देश दिया. पैसा वापस करने में आनाकानी करने पर दोनों जनसेवक को डांट पिलायी. बाद में किसान उपेंद्र खरवार, कुंती देवी, सीताराम सिंह, रामवृक्ष सिंह, सोमर सिंह, सुनील उरांव, दिनेश सिंह, मुनेश अंसारी समेत कई किसानों का पैसा वापस किया गया. वहीं किसान केश्वर सिंह, राजकुमार उरांव, योगेंद्र उरांव, रघुवर सिंह, हरपाल उरांव, देवमुन सिंह, शंभु बैठा, संजय उरांव, दुधेश्वर सिंह, सूरज देवी, सुदर्शन उरांव, मुनेश्वर उरांव, सत्य नारायण सिंह, प्रेमचंद उरांव, महेश्वर उरांव, जिरवा देवी, दयावंती देवी, जनेश्वर सिंह, पप्पू सिंह, अजीव मियां, रामलाल उरांव समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि उनसे लिया गया पैसा जनसेवक ने वापस नहीं किया. किसानों ने बताया कि कुल तीन सौ किसानों से पैसा लिया गया था.
सौ रुपये लेकर बेचा जा रहा था बीज : जानकारी के अनुसार प्रत्येक किसान से 100-100 रुपये लेकर पांच किलो का बीज पैकेट बेचा जा रहा था. जिला से गारू प्रखंड को किसानों के बीच 28 क्विंटल चना बीज वितरण के लिए भेजा गया था. बीडीओ ने बताया कि बीज मुफ्त में वितरण करना है एवं दवा का पैसा आधा लिया जाना है.