रांची: राज्य में बढ़ते अपराध के मद्देनजर डीजीपी ने आठ जुलाई को सभी प्रमंडलों के डीआइजी की बैठक बुलायी है.
बैठक में अपराध बढ़ने के कारणों और उसे रोकने को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक में मुख्यालय के अफसरों के अलावा सीआइडी के एडीजी केएस मीणा, आइजी अनुराग गुप्ता समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. इसे लेकर सभी प्रमंडल के डीआइजी को गुरुवार को पत्र जारी किया गया है.