रांची: देवकमल हॉस्पिटल ने 15 जुलाई से 25 जले मरीजों का इलाज करने का निर्णय लिया है. इनमें से पांच मरीजों का इलाज हॉस्पिटल की ओर से स्वयं किया जायेगा. इलाज में 20 हजार रुपये का खर्च आयेगा.
इस संबंध में देवकमल हॉस्पिटल के डॉ अनंत सिन्हा ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि प्रत्येक तीन माह में इस तरह का इलाज किया जायेगा. इसके लिए प्रबंधन ने निजी संस्थानों से भी सहयोग की अपील की है. कई संस्थाओं ने अपनी सहमति दी है. इनमें चैंबर ऑफ कॉमर्स, जेएसएआइए, जेएसपीएल, देना बैंक, सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, प्रेमसंस व अभिजीत ग्रुप शामिल हैं.
डॉ सिन्हा ने बताया कि 15 जुलाई को विश्व प्लास्टिक सजर्री दिवस है. इसको देखते हुए प्रबंधन ने उक्त निर्णय लिया है. 13 जुलाई को मरीजों की सूची बनाने का काम कर लिया जायेगा. 14 जुलाई को हॉस्पिटल परिसर में ही प्लास्टिक व कॉस्मेटिक सजर्री से संबंधित नि:शुल्क सलाह प्रदान किया जायेगा. इसके लिए सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक समय निर्धारित है. मौके पर डॉ राजकुमार पाठक भी मौजूद थे.