11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 25 एकड़ जमीन तय

रांची: सिल्ली में इंजीनियरिंग कॉलेज बनेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने 25 एकड़ जमीन चिह्न्ति कर ली है. वहीं, महिलौंग में विद्युत सब स्टेशन के लिए भी जमीन चिह्न्ति की गयी है. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लिए भी जमीन चिह्न्ति कर नक्शा उपलब्ध कराने का निर्देश सीओ को दिया गया है. उपायुक्त विनय कुमार […]

रांची: सिल्ली में इंजीनियरिंग कॉलेज बनेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने 25 एकड़ जमीन चिह्न्ति कर ली है. वहीं, महिलौंग में विद्युत सब स्टेशन के लिए भी जमीन चिह्न्ति की गयी है. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लिए भी जमीन चिह्न्ति कर नक्शा उपलब्ध कराने का निर्देश सीओ को दिया गया है. उपायुक्त विनय कुमार चौबे गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए निर्धारित राजस्व वसूली की समीक्षा की. उन्होंने बैठक में राजस्व वसूली पर जोर दिया.

अवैध खनन रोकने के लिए बनेगा टास्क फोर्स: उपायुक्त ने तुपुदाना में हो रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने इसके लिए टास्क फोर्स गठित कर जांच अभियान चलाने को कहा. उन्होंने अवैध क्रशर मशीनों का काम तत्काल रोक कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता वीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ अमित कुमार, एलआरडीसी ज्ञानेंद्र कुमार व सभी सीओ मौजूद थे.

बुंडू में जमीन विवाद खत्म करने का निर्देश: बुंडू में बन रहे सरकारी अस्पताल में सड़क निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण मामले पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि रिंग रोड, सड़क चौड़ीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में हो रहे विवादों को खत्म करें.

पंचायत स्तर पर लगाएं राजस्व वसूली कैंप : उपायुक्त ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि वे हर अंचल में राजस्व वसूली कैंप लगाएं ताकि, राजस्व वसूली हो.

लाभार्थियों के लिए हो कैंप : डीसी ने निर्देश दिया कि आधार नामांकन के लिए जो कैंप लगाये जा रहे हैं, उनमें केवल सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों तथा मनरेगा मजदूरों का ही नामांकन कराया जाये. साथ ही पूर्व में हो चुके लाभार्थियों का नामांकन संख्या या आधार संख्या की सूची बनवा कर अविलंब उपलब्ध करायें. ताकि, लाभार्थियों को राशि का भुगतान सीधे उनके खाते में किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें