रांची: राज्य में खरीद-फरोख्त से सरकार बन रही है. कांग्रेस ने सीबीआइ का डर दिखा कर विधायकों को अपने पाले में किया है. सरकार में जिनको मंत्री पद नहीं मिल रहा है, उनको 10-10 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है. उक्त बातें झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कही. वह गुरुवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया है. राज्य की जनता नया जनादेश चाहती थी. जिस दिन सरकार का शपथ ग्रहण होगा, झाविमो काला दिवस के रूप में मनायेगा. झाविमो नेता और कार्यकर्ता सभी प्रखंड व जिला मुख्यालय में विरोध करेंगे. राज्य के लोगों में सरकार बनने की खुशी नहीं है. श्री यादव ने कहा कि झारखंड में दिल्ली के इशारे पर लूट के लिए सरकार बनायी जाती है.
इस तरह का प्रयोग भाजपा और कांग्रेस बार-बार करती आ रही है. दोनों पार्टियां नहीं चाहती है कि चुनाव हो. चुनाव होने पर दोनों पार्टियों को जनता नकारने जा रही है. श्री यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग मामले में जांच धीमी रफ्तार से चल रही है. इस मामले में विधायकों को बचाया जा रहा है. इसमें जेएमएम व आरजेडी के विधायक फंसे हैं. हॉर्स ट्रेडिंग (2010 और 2012) के मामले में सीबीआइ ने जांच को धीमा किया है. कांग्रेस की मंशा खनिज संपदा पर है. श्री यादव ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक और सांसद 10 जुलाई को पार्टी कार्यालय में एकत्रित होंगे और आगे की रणनीति पर विचार करेंगे.