11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ :12वीं की परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ी, फिजिक्स में जोड़े गये नये चैप्टर

रांची: सीबीएसइ 10वीं के साथ 12वीं बोर्ड के परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके है. स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा भी ली जा रही है. ऐसे समय में सीबीएसइ ने फिजिक्स विषय में कई नये चैप्टर जोड़ दिये हैं. इससे परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. अब इन नये चैप्टर से सवाल […]

रांची: सीबीएसइ 10वीं के साथ 12वीं बोर्ड के परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके है. स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा भी ली जा रही है. ऐसे समय में सीबीएसइ ने फिजिक्स विषय में कई नये चैप्टर जोड़ दिये हैं. इससे परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. अब इन नये चैप्टर से सवाल मार्च, 2015 में होनेवाली 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी पूछे जायेंगे. नये चैप्टर से 16 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. अब न तो छात्रों को सवालों के पैटर्न की जानकारी है और न ही नये चैप्टर को लेकर कुछ पता है. इसके बारे न शिक्षक कुछ बता पा रहे हैं और न ही कोई पुस्तक उपलब्ध है.

कम्यूनिकेशन सिस्टम होगा पांच अंकों का : नये चैप्टर में पांच अंक के प्रश्न आयेंगे. इसमें ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के प्रश्न हो सकते है. बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि इप्रैक्टिकल में भी इस चैप्टर को शामिल करें. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस व रेडिएशन विषय को नये चैप्टर के रूप में जोड़ा गया है.

कम्यूनिकेशन सिस्टम अब फिजिक्स का अंग

सीबीएसइ की 2015 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स में कम्यूनिकेशन सिस्टम से सवाल आयेंगे. फिजिक्स थ्योरी के सिलेबस में इसे शामिल किया गया है. कम्यूनिकेशन में फिजिक्स का क्या रोल है और यह किस तरह से काम करता है. कंप्यूटर पर नेटवर्किग का काम कैसे होता है. लोकल एरिया नेटवर्क, वाइड एरिया नेटवर्क क्या है. इसकी स्पीड और रेंज से कम्यूनिकेशन का वर्क कैसे चलता है. इंटरनेट सर्फिग, इ-मेल आदि को फिजिक्स के प्वाइंट कैसे समझा जाता है. इन सभी प्रश्नों को फिजिक्स के नये पैटर्न में जोड़ा गया है. 12वीं की परीक्षा में कम्यूनिकेशन से प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके अलावा मोबाइल सिस्टम से भी प्रश्न आयेंगे.

जीपीएस व मोबाइल सिस्टम से आयेंगे प्रश्न

जीपीएस सिस्टम को चलाने में 24 सेटेलाइट की जरूरत होती है. इसे मैप की मदद से लगभग 20 हजार किमी तक की दूरी की मॉनीटरिंग करना संभव हो पाता है. ऐसे में फिजिक्स का सिद्धांत कैसे काम करता है. जीपीएस सिस्टम किस तरह से काम करता है. जीपीएस सिस्टम के अलावा मोबाइल सिस्टम से भी प्रश्न आयेंगे. मोबाइल के वन-जी, टू-जी, थ्री-जी और फोर-जी सिस्टम पर प्रश्न पूछे जायेंगे. मोबाइल के एडवांस टेक्नोलॉजीसे प्रश्न आ सकते है. एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ इसके स्पीड में फर्क आने और इससे होने वाले मोबाइल के परिवर्तन को लेकर भी प्रश्न पूछे जा सकते है.मोबाइल में नौ डिजिट वाले नंबर सिस्टम पर भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें