रांची: विभिन्न पर्व त्योहारों में नगर निगम द्वारा बाजार भाव से खरीद कर गली मोहल्ले में गिराये जानेवाले डस्ट की खरीदारी अब टेंडर के माध्यम से की जायेगी.
टेंडर में एल वन आनेवाली एजेंसी से नगर निगम एक वर्ष का रेट कॉन्ट्रैक्ट करेगा. संबंधित एजेंसी शहर में एक वर्ष तक डस्ट गिराने का काम करेगी. नगर निगम सीइओ मनोज कुमार ने बताया कि जनवरी में टेंडर निकाला जायेगा. उसके बाद नयी व्यवस्था लागू होगी.
1800 रुपये का डस्ट खरीदा था 3800 में
नगर निगम के अभियंताओं ने इस वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान गिराये जाने वाले डस्ट की दर 3800 रुपये निगम में जमा की थी, जबकि उस दौरान बाजार भाव 1800 रुपये प्रति गाड़ी था. मामला सामने आने के बाद निगम सीइओ ने इस पर जांच का आदेश दिया था. खरीदारी में गड़बड़ी न हो इस लिए निगम ने अब टेंडर के माध्यम से डस्ट खरीदने का निर्णय लिया गया है.