हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के गितिलपीड़ी स्थित 62 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर बुधवार को 12 बजे दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर, तलवार से हमला कर दिया. घटना में एक पक्ष के निशांत कच्छप, सलोनी कच्छप और विनोद कच्छप घायल हैं.
जबकि दूसरे पक्ष से राजेश साहू के पुत्र रवि कुमार, अशोक कुमार, गणोश कच्छप और सुषमा देवी घायल हैं. घटना के दौरान वहां पहले से जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मौजूद थी, लेकिन दोनों पक्ष के बीच मारपीट के बाद वहां भगदड़ मच गयी. जिसके बाद वहां से पुलिस भाग निकली. हालांकि पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूदगी से इनकार किया है.
घटना के बाद वहां एक सिपाही गाड़ी लेकर पहुंचा. जिसके सहयोग से स्थानीय लोगों ने घायल रवि कुमार, अशोक कुमार, गणोश कच्छप और सुषमा देवी को रिम्स में भरती करवाया. जहां अशोक कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि पहले पक्ष के घायल लोग डोरंडा अस्पताल में इलाज करवाने के बाद वहां से चले गये. पुलिस ने घटना के बाद मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पुलिस की पूछताछ जारी है. घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने बताया की खाता नंबर 31, प्लॉट नंबर 1289, 1290, 1993 कुल रकबा 62 डिसमिल जमीन में अशोक कच्छप, विश्वनाथ उरांव और राजेश साहू के बीच करीब 20 वर्षो से विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष के लोग जमीन पर अपनी-अपनी दावेदारी करते हैं. जमीन पर राजेश साहू बाउंड्री का निर्माण करवा रहा था. जिसका विरोध करते हुए अशोक कच्छप के समर्थन में कई लोग वहां पहुंचे और निर्माण कार्य बंद करने को कहा. इसके बाद वहां दोनों पक्ष के बीच झगड़ा हो गया. घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के बीच 107 की कार्रवाई की है.
पुलिस के पास पहले से थी जानकारी : जगन्नाथुपर पुलिस को जमीन विवाद से संबंधित जानकारी पहले से थी. विवाद की जानकारी पहले पक्ष के लोगों ने गत मंगलवार को जगन्नाथपुर थाना की पुलिस को दी. मामले में जगन्नाथपुर थानेदार का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद जैसे ही पुलिस बल वहां पहुंचनेवाली थी, इससे पहले वहां विवाद हो गया. घटना के दौरान पुलिस पहले से वहां उपस्थित नहीं थी.