11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा ऐसी, कि परिंदा भी पर न मार पाये

पंडरा स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के कड़े इंतजामअहले सुबह चार बजे जमा हुई हटिया की इवीएममतगणना स्थल जैप वन व सीआरपीएफ के हवालेवरीय संवाददाता रांचीदेर रात तक पंडरा में मतदान कर्मियों द्वारा इवीएम जमा करने के क्रम चलता रहा. हटिया विधानसभा क्षेत्र का इवीएम अहले सुबह चार बजे जमा हुआ. बुधवार को सुबह 4.30 बजे […]

पंडरा स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के कड़े इंतजामअहले सुबह चार बजे जमा हुई हटिया की इवीएममतगणना स्थल जैप वन व सीआरपीएफ के हवालेवरीय संवाददाता रांचीदेर रात तक पंडरा में मतदान कर्मियों द्वारा इवीएम जमा करने के क्रम चलता रहा. हटिया विधानसभा क्षेत्र का इवीएम अहले सुबह चार बजे जमा हुआ. बुधवार को सुबह 4.30 बजे स्ट्रांग रूम को सील किया गया. मौके पर सारे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, ऑब्जर्बर व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. बुधवार को दिन के 11 बजे पीठासीन पदाधिकारियों ने तैयार डायरी की स्क्रूटनी भी क. मतगणना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पूरे मतगणना परिसर को जैप वन व सीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया है. सीआरपीएफ के 133 जवान सुरक्षा में तैनात हैं. सुरक्षा भी ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार पाये. वहीं सुरक्षा में जैप वन के 33 जवानों को लगाया गया है. सीआरपीएफ के जवान मो अली ने बताया कि वे लोग एक दिसंबर से पंडरा में सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं.मतगणना परिसर में आठ मोरचापंडरा स्थित मतगणना परिसर में आठ मोरचा बनाये गये हैं. हर मोरचे पर सुरक्षा बलों की तैनाती है. इन मोरचों पर सीआरपीएफ के जवान लगाये गये हैं. मुख्य बैरिकेडिंग से लेकर अंदर तक सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. वहीं मुख्य बैरिकेडिंग से बाहर सुरक्षा का जिम्मा जैप वन के जवानों पर है. चार शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं जवानमतगणना परिसर में तैनात जवान चार शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं. हर आने-जाने वालों से हस्ताक्षर कराया जा रहा है. स्ट्रांग रूम के आसपास संबंधित अधिकारियों को छोड़ अन्य किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें