रांची: जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की की कुरसी बचाने के लिए लॉबिंग शुरू हो गयी है. शहर के कांग्रेसियों को कुरसी बचाओ मिशन पर लगाया गया है. सूचना है कि जिप सदस्यों को पैसों के ऑफर भी दिये गये हैं. जिप सदस्य भी मोल भाव की राजनीति कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार सुंदरी की कुरसी से सांसद सुबोधकांत सहाय की साख जुड़ी है. सुबोधकांत के कार्यक्रम के कारण सुंदरी की कुरसी मुसीबत में फंसी है. आजसू पार्टी की नजर भी जिप अध्यक्ष के पद पर लगी है. इसके लिए जिप सदस्यों को गोलबंद किया जा रहा है.
जिप सदस्यों से संपर्क साध रही सुंदरी : सुंदरी तिर्की ने सदस्यों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. उन्हें भरोसा है कि सदस्य उनके कार्यो को जरूर तरजीह देंगे.
क्या था मामला: 24 जून को जिला परिषद कार्यालय में बैठक कर जिप सदस्यों ने अध्यक्ष सुंदरी तिर्की के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. 29 में से 24 सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त नोटिस डीडीसी संत कुमार वर्मा को दिया था. सदस्यों ने आरोप लगाया था कि हर प्रखंड में शिलान्यास व उद्घाटन तो खुद कर रही हैं, पर जिला परिषद सदस्यों को इसकी जानकारी तक नहीं देती. ढाई वर्षो में सिर्फ बैठक ही की गयी, काम कुछ नहीं हुआ.
फैसला आठ को: जिला परिषद के सदस्यों की बैठक आठ जुलाई को होगी. जिला प्रशासन ने इस संबंध में बुधवार को नोटिस जारी कर दिया है. बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में होगी. बैठक में परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की के खिलाफ सदस्यों द्वारा दिये गये अविश्वास प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा. जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो ने कहा कि जो भी होगा आठ को ही होगा. कौन अध्यक्ष होगा इसका मिल जुल कर चुनाव करेंगे.