13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में अमेरिका के अगले राजदूत होंगे रिचर्ड राहुल वर्मा

वाशिंगटन. अमेरिकी सीनेट ने बुधवार को सर्वसम्मति से भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में रिचर्ड राहुल वर्मा के नाम पार पुष्टि की मुहर लगा दी है. वर्मा इस पद पर आसीन होनेवाले पहले भारतीय-अमेरिकी होंगे. सीनेट द्वारा ध्वनि मत से वर्मा (46) के नामांकन को मंजूर करने से द्विदलीय समर्थन के साथ […]

वाशिंगटन. अमेरिकी सीनेट ने बुधवार को सर्वसम्मति से भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में रिचर्ड राहुल वर्मा के नाम पार पुष्टि की मुहर लगा दी है. वर्मा इस पद पर आसीन होनेवाले पहले भारतीय-अमेरिकी होंगे. सीनेट द्वारा ध्वनि मत से वर्मा (46) के नामांकन को मंजूर करने से द्विदलीय समर्थन के साथ सीनेटरों में वर्मा की लोकप्रियता की भी झलक मिली है. बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले वर्मा का नयी दिल्ली पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए सीनेट ने राजदूत पद संबंधी 50 से ज्यादा नामांकनों में प्रक्रिया पर तेज गति से काम किया. ओबामा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे. असैन्य परमाणु करार को कांग्रेस की मंजूरी दिलाने में शांतिपूर्वक महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले वर्मा ने प्रशासन में रहने के दौरान भारत और अमेरिका के मजबूत संबंधों की पैरोकारी की थी. हाल ही में उन्होंने शीर्ष अमेरिकी थिंक-टैंक- सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस में ‘इंडिया 2020’ नामक एक परियोजना की शुरुआत की है. वर्मा नैंसी पॉवेल की जगह लेंगे, जिन्होंने भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े से संबंधित वीजा फरजीवाड़े मामले में पैदा विवाद के बाद मार्च में इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की प्रमुख कैथलीन स्टीफन्स हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें