कड़ी सुरक्षा में आज बरवअअड्डा हवाई अड्डा में होगी प्रधानमंत्री की सभापांच सौ से अधिक अधिकारी व जवान पीएम की सिक्युरिटी में होंगे तैनात एसपीजी, सीआरपीएफ व राज्य पुलिस के जवानों की हुई तैनाती टाइम लाइन 11 बजे रांची से धनबाद के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे11.50 बजे धनबाद पहंुचेंगे1.05 बजे धनबाद से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे1.55 बजे रांची आगमन2.00 बजे रांची से प्रस्थान वरीय संवाददाता धनबाद/रांची बरवाअड्डा हवाई अड्डा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की दोपहर भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के लिए मंच बनकर तैयार हो गया है. अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 11 बजे रांची से धनबाद के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. वह 11. 50 बजे धनबाद पहुंचेंगे. श्री मोदी धनबाद से दोपहर 1.05 बजे रांची के लिए उड़ान भरेंगें . 1 बज कर 55 मिनट पर उनका रांची आगमन होगा और दो बजे रांची से प्रस्थान करेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से धनबाद में शनिवार की रात से ही बरवाअड्डा हवाई अड्डा को सील कर दिया गया है. एडीजी व एसपीजी टीम ने मंच व हैलीपैड का निरीक्षण भी किया. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पांच सौ अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात रहेंगे. हवाई अड्डा के मुख्य गेट के अलावा प्रवेश के लिए एक और गेट दीवार तोड़कर बनाया गया है. एक आपातकालीन गेट बनाया गया है. दोनों इंट्री गेट समेत कुल 20 स्थानों पर डोर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. कुल तीन दर्जन वाच टावर बनाये गये हैं. एडीजी किशन सिंह मीणा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को पीएम के सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की.
BREAKING NEWS
आज धनबाद में पीएम मोदी की सभा
कड़ी सुरक्षा में आज बरवअअड्डा हवाई अड्डा में होगी प्रधानमंत्री की सभापांच सौ से अधिक अधिकारी व जवान पीएम की सिक्युरिटी में होंगे तैनात एसपीजी, सीआरपीएफ व राज्य पुलिस के जवानों की हुई तैनाती टाइम लाइन 11 बजे रांची से धनबाद के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे11.50 बजे धनबाद पहंुचेंगे1.05 बजे धनबाद से रांची के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement