संवाददाता रांचीराज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, डॉ शाहिद अख्तर ने विस चुनाव के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि संविधान ने देश के हर नागरिक को, जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है, यह अधिकार दिया है. हमारे इस अधिकार से ही राज्य की दिशा व दशा तय होती है. हमारे द्वारा चुने गये प्रतिनिधि ही राज्य का प्र्रतिनिधित्व करते हैं और समाज व राज्य हित में योजनाएं बना कर उसे साकार करने का प्रयास करते हैं. चुने गये प्रतिनिधियों को कई शक्तियां एवं सुविधाएं मिलती हैं, इसलिए आज-कल चुनाव जीतने के लिए कई उम्मीदवारों द्वारा लोगों को प्रलोभन दिये जाते हैं. जाति, वर्ग व धर्म आदि के नाम पर प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है. धन, बाहुबल, मदिरा आदि के प्रयोग की भी शिकायतें भी मिलती हैं. हमें इनसे बचते हुए ऐसे प्रतिनिधि का चयन करना है, जो सही मायने में समाज व राज्य के हित में कार्य करे. यह अवसर पांच साल में एक बार आता है. एक गलत फैसला हमें पांच साल पीछे ले जा सकता है.
अल्पसंख्यक आयोग ने की सोच समझ कर वोट देने की अपील
संवाददाता रांचीराज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, डॉ शाहिद अख्तर ने विस चुनाव के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि संविधान ने देश के हर नागरिक को, जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है, यह अधिकार दिया है. हमारे इस अधिकार से ही राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement