रांची: झारखंड में स्थानीय नियोजन नीति की मांग को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष धरना दिया. राज्यपाल को ज्ञापन देकर इसे शीघ्र लागू करने की मांग की गयी.
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि स्थानीय नियोजन नीति नहीं होने से राज्य में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जंगल से 10-15 हजार की नौकरी के विज्ञापन आ रहे हैं. युवा भ्रम में हैं और उग्रवाद बढ़ता जा रहा है.
राष्ट्रपति शासन में भी आदिवासियों व मूलवासियों की कद्र नहीं है. बबलू राम ने कहा कि राज्य स्तरीय सरकारी सेवाओं में स्थानीय बेरोजगारों को दरकिनार किया गया है. विनोद पांडेय व सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी सभा को संबोधित किया.