11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधाविहीन है अरबों कमानेवाला खलारी स्टेशन

फोटो :-खलारी. रेलवे के सीआइसी सेक्शन पर स्थित खलारी रेलवे स्टेशन अरबों का राजस्व कमाने के बाद भी सुविधाविहीन है. पेयजल व शौचालय की सुविधा भी खलारी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर नहीं है. यहां चार प्लेटफॉर्म है. खलारी एक औद्योगिक क्षेत्र है, जहां देश के विभिन्न प्रांत के लोग काम करते हैं. खलारी स्टेशन पर […]

फोटो :-खलारी. रेलवे के सीआइसी सेक्शन पर स्थित खलारी रेलवे स्टेशन अरबों का राजस्व कमाने के बाद भी सुविधाविहीन है. पेयजल व शौचालय की सुविधा भी खलारी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर नहीं है. यहां चार प्लेटफॉर्म है. खलारी एक औद्योगिक क्षेत्र है, जहां देश के विभिन्न प्रांत के लोग काम करते हैं. खलारी स्टेशन पर दस एक्सप्रेस ट्रेन व आठ पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव है. वहीं रांची-दिल्ली गरीब रथ सहित कई दूसरे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का मांग जारी है. कोयला डिस्पैच के एवज में साल में अरबों रुपये का राजस्व यहां से रेलवे को मिलता है, लेकिन यात्रियों की सुविधा के नाम पर प्लेटफॉर्म मूलभूत सुविधा से भी वंचित है. दिखावे के लिए प्लेटफॉर्म पर 16 नल पेयजल के लिए लगे हैं, लेकिन किसी में पानी नहीं आता. रेलवे प्रबंधन की दलील है कि डीप बोर में पर्याप्त पानी नहीं है, लेकिन पिछले दिनों नया बोर किया गया है, जिसमें पर्याप्त पानी बताया जा रहा है. लेकिन प्रबंधन प्लेटफॉर्म पर पानी मुहैया नहीं करा रहा. ट्रेनों के रूकने पर लोग बोतल लेकर नलों तक दौड़े आते हैं, सूखा नल पाकर निराश होकर लौट जाते हैं. प्लेटफॉर्म एक-दो के पूर्वी छोर पर एक शौचालय बना दिया गया है, लेकिन वहां न पानी सप्लाई है न ही सफाई. ज्यादातर शौचालय के दरवाजे पर ताला ही लटका रहता है. महिला यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें