17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजेता प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

जेवीएम श्यामली फोटो….अमित दास….देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीशनिवार को जेवीएम श्यामली के सीनियर सेकेंडरी सेक्शन के बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष प्रो आनंद भूषण ने बच्चों से कहा कि कभी भी गलत चीजों के प्रति ध्यान न दें. अपनी सफलताओं और असफलताओं […]

जेवीएम श्यामली फोटो….अमित दास….देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीशनिवार को जेवीएम श्यामली के सीनियर सेकेंडरी सेक्शन के बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष प्रो आनंद भूषण ने बच्चों से कहा कि कभी भी गलत चीजों के प्रति ध्यान न दें. अपनी सफलताओं और असफलताओं दोनों से सीख लेते हुए नयी बुलंदियों को छूने का प्रयास करो. प्राचार्य एके सिंह ने कहा कि बच्चों में काफी क्षमता होती है. बशर्ते वे अपनी क्षमताओं का सही इस्तेमाल करें. ऐसा करने से सफलता निश्चित मिलेगी. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य एसएन ठाकुर ने किया. प्रतियोगिता का परिणामनिबंध प्रतियोगिताहिंदी : निधि कुमारी, लोचनी रंजन, अभिषेक कुमार, संस्कृति त्रिवेदी, अदिति श्रीवास्तवअंगरेजी : बोधिसत्व बोस, दीपांविता बनर्जी, सूर्यकांत मानीभाषण प्रतियोगिता हिंदी : कुमारी श्रेया पुरी, प्रसन्न राज, राहुल शर्मा, लक्षीता नैंसीअंगरेजी : बोधिसत्व बोस, समिना हैदर, परिणय सोरेंग, आकृति प्रियावाद-विवाद प्रतियोगिताहिंदी : श्रेया पूरी, प्रसन्न राज, लक्षिता जया, श्वेता झाअंगरेजी : शिखा मोहिनी, लक्षिता जया, रक्षित राज, श्वेता झाम्यूजिकवोकल : प्रेमांकुर रॉय, हिया बनर्जी, श्वेता झा, श्रेया, सौम्यदीपइंस्ट्रूमेंटल : रौनक दत्ता, देवमित्र ठाकुर, शिव सत्य, मोहिल मुकुल, अभिक मुखर्जी क्विज प्रतियोगिता प्रथम : राजेंद्र हाउस, द्वितीय दयानंद हाउस, तृतीय टैगोर हाउसड्रामा प्रतियोगिता : प्रथम राजेंद्र हाउस, द्वितीय टैगोर हाउस, तृतीय तिलक हाउस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें