रांची: कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए रांची के लाल लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प शुक्ला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां और पत्नी की हालत खराब है.
उनकी बेटियों की सिसकियों से सभी के कलेजे फट रहे हैं. संकल्प की शादी लगभग 15 साल पहले प्रिया शुक्ला से हुई थी. उनकी दो बेटियां आठ वर्षीय शारा और चार वर्षीय मन्ना के सिर से पिता का साया उठ गया है. संकल्प के ससुर पटना कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर पीएन तिवारी हैं.
नौकरी के दौरान इनका परिवार दानापुर में रहने लगा था. दानापुर में संकल्प ने परिवार घर भी बनवाया है. संकल्प के पिता एसके शुक्ला को एक बेटा व एक बेटी थी. परिवार में छोटी बहन मेधा के अलावा सिर्फ एक संकल्प ही अपने माता पिता के आखिरी सहारे थे. इस घटना से पूरे मुहल्ले में का माहौल गमजदा हो गया है.