12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगे

2 लेट-5- ग्रामीणों की शिकायत सुनते उपायुक्तफ्लायर …जनता दरबार में ग्रामीणों ने उपायुक्त को सुनायी समस्याकुल 28 आवेदन आयेसंबंधित विभागों को मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देशवृद्धा पेंशन का भुगतान नहीं करने के मामले में चकला पोस्ट मास्टर को 24 घंटे के अंदर पक्ष रखने को कहा गयाप्रतिनिधि, लातेहारचुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार […]

2 लेट-5- ग्रामीणों की शिकायत सुनते उपायुक्तफ्लायर …जनता दरबार में ग्रामीणों ने उपायुक्त को सुनायी समस्याकुल 28 आवेदन आयेसंबंधित विभागों को मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देशवृद्धा पेंशन का भुगतान नहीं करने के मामले में चकला पोस्ट मास्टर को 24 घंटे के अंदर पक्ष रखने को कहा गयाप्रतिनिधि, लातेहारचुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को पहली बार आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त मुकेश कुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. संदीप राम ने जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री पर रोक लगाने की अपील उपायुक्त से की. कहा कि नशा पान के कारण समाज में कई प्रकार की विकृति व आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. उन्होंने नशा मुक्ति अभियान में प्रशासन से सहयोग मांगा. जनता दरबार में चंदवा के चकला ग्राम के तकरीबन 25 की संख्या में आये वृद्धों ने शिकायत की कि उन्हें चकला डाकघर से वृद्धा पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उपायुक्त ने इस पर 24 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखने का निर्देश उक्त डाकघर के पोस्टमास्टर को दिया. लातेहार के मनन चोटाग निवासी महेंद्र उरांव एवं बाजकुम निवासी प्रसाद यादव के परिजनों ने आरोप लगाया कि चंदवा के सोना ईंट भट्ठा (हड़गढ़वा) के मालिक फिरोज अहमद की लापरवाही एवं बद इंतजामी के कारण ही उक्त दोनों की जान गयी है. परिजनों ने इसकी जांच कर मुआवजा देने की मांग की. वहीं 18 दिसंबर 2013 को उग्रवादी हिंसा में मारे गये सलीम अंसारी की विधवा शबाना परवीन ने नौकरी एवं मुआवजा की मांग की. जनता दरबार में कुल 28 आवेदन आये. उपायुक्त ने संबंधित विभागों को संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया है. मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव एवं सहायक राजेश कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें