13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्नि-4 का सफल परीक्षण

बालेश्वर (ओडि़शा) भारत ने मंगलवार को ओडि़शा तट के समीप परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम सामरिक बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया, जिसकी मारक 4000 किलोमीटर तक है. अग्नि-4 का यह चौथा परीक्षण है. पिछला परीक्षण इसी परीक्षण केंद्र से 20 जनवरी को सफलतापूर्वक किया गया था. व्हीलर आइलैंड पर स्थित समेकित परीक्षण […]

बालेश्वर (ओडि़शा) भारत ने मंगलवार को ओडि़शा तट के समीप परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम सामरिक बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया, जिसकी मारक 4000 किलोमीटर तक है. अग्नि-4 का यह चौथा परीक्षण है. पिछला परीक्षण इसी परीक्षण केंद्र से 20 जनवरी को सफलतापूर्वक किया गया था. व्हीलर आइलैंड पर स्थित समेकित परीक्षण केंद्र (आइटीआर) के परीक्षण परिसर-4 से सुबह 10:20 बजे पर मोबाइल लांचर की मदद से यह मिसाइल दागी गयी. डीआरडीाओ के डीपीआइ रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि विशेष रूप से तैयार रणनीतिक बल कमान (एसएफएस) ने यह परीक्षण किया, जो सफल रहा.4000 किलोमीटर है मारक क्षमतापरमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मिसाइल में अत्याधुनिक वैमानिकी एवं पांचवी पीढ़ी की है ऑन बोर्ड कम्प्यूटर प्रणाली रास्ते में उत्पन्न होनेवाले अवरोध को दूर करने के लिए नवीनतम व्यवस्था अग्नि-1, 2 और 3 तथा पृथ्वी मिसाइलें पहले से ही सशस्त्र बलों के बेड़े में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें