रांची. कचहरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के द्वार पर सोमवार को ताला लटका रहा. बिना सूचना बंद रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्राहक शाखा के खुलने का इंतजार करते रहे. वहां स्थिति बताने के लिए भी कोई उपस्थित नहीं था. एक व्यक्ति ने बताया कि चुनावी ड्यूटी के कारण शाखा बंद की गयी है. तो कभी बताया गया कि लिंक फेल है. देर तक इंतजार करने पर भी शाखा नहीं खुली. इससे पेंशनधारी समेत अन्य लोग परेशान होकर वापस लौट गये. शाखा बंद करने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी थी. बैंक के उप महाप्रबंधक डीके पांडा ने बताया कि उन्हें भी शाखा के बंद होने की सूचना नहीं है. इस शाखा में काफी स्टाफ हैं, इस कारण चुनावी ड्यूट होने पर भी शाखा बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.चार को रांची में बैंकों में हड़तालचार दिसंबर को झारखंड के बैंकों में हड़ताल रहेगी. यह हड़ताल पूरे देश में होनेवाली क्रमवार हड़ताल का हिस्सा है. देश में दो से पांच दिसंबर तक चार चरणों अलग अलग राज्यों में हड़ताल होनी है. इसी क्रम मे चार दिसंबर को झारखंड के अलावा बिहार, ओडि़शा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूवार्ेत्तर भारत, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में बैंक हड़ताल रहेगी. यह हड़ताल बैंकों के विभिन्न संगठनों संयुक्त रूप से बुलायी गयी है.
BREAKING NEWS
बंद रही एसबीआइ की मुख्य शाखा
रांची. कचहरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के द्वार पर सोमवार को ताला लटका रहा. बिना सूचना बंद रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्राहक शाखा के खुलने का इंतजार करते रहे. वहां स्थिति बताने के लिए भी कोई उपस्थित नहीं था. एक व्यक्ति ने बताया कि चुनावी ड्यूटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement