27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ी बात, सरकार का खाका तैयार!

रांची: झारखंड में कांग्रेस और झामुमो के बीच सरकार गठन का प्लॉट लगभग तैयार हो गया है. झामुमो सरकार का नेतृत्व करेगा. बताया जाता है कि कांग्रेस भी सरकार में शामिल होगी. रविवार रात कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व प्रदेश प्रभारी डॉ शकील अहमद रांची पहुंचे. उनके रांची पहुंचते ही सरगरमी तेज हो गयी. […]

रांची: झारखंड में कांग्रेस और झामुमो के बीच सरकार गठन का प्लॉट लगभग तैयार हो गया है. झामुमो सरकार का नेतृत्व करेगा. बताया जाता है कि कांग्रेस भी सरकार में शामिल होगी. रविवार रात कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व प्रदेश प्रभारी डॉ शकील अहमद रांची पहुंचे. उनके रांची पहुंचते ही सरगरमी तेज हो गयी.

शकील अहमद पहले प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद से मिल कर बात करेंगे. इसके बाद कांग्रेस के दोनों नेता झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन से रांची में ही बात करेंगे, फिर सरकार को अंतिम रूप दिया जायेगा. खबर है कि बातचीत के दौरान न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी. शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन रविवार को दुमका में थे. सोमवार को दोनों रांची लौट जायेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम कांग्रेस के नेताओं की मुलाकात हेमंत सोरेन से हो सकती है. इस दौरान साझा सरकार के गठन की रणनीति बनेगी.

डॉ शकील ने शिबू से की संपर्क की कोशिश
झामुमो खेमे से मिली जानकारी के अनुसार डॉ शकील अहमद ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से बात करने के लिए पार्टी के नेताओं से संपर्क साधा. इसके लिए झामुमो के एक नेता को फोन किया गया. उस समय शिबू दूसरी जगह पर थे. देर रात फोन पर बात की संभावना बतायी गयी.

बरहेट में शिबू-हेमंत से मिले कांग्रेसी, हाय-हैलो हुआ
हूल दिवस के अवसर पर रविवार को भोगनाडीह में कांग्रेस और झामुमो के नेता जुटे. हालांकि यहां दोनों दलों के नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. इसके बाद बरहेट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर कांग्रेस के नेता देर शाम लौट रहे थे. इसी दौरान शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन से उनकी मुलाकात हुई. दोनों ओर से हाय-हैलो हुआ. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी से झामुमो के नेताओं ने मुलाकात की. कांग्रेस की ओर से प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक दल के नेता राजेंद्र सिंह, सरफराज अहमद, स्टीफन मरांडी, फुरकान अंसारी, आलमगीर आलम सहित अन्य मौजूद थे.

न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय!
सरकार बनाने से पहले दोनों दल न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. बताया जाता है कि यह लगभग तय हो गया है. सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत ही चलेगी. सरकार गठन से पहले इसकी घोषणा कर दी जायेगी. भाजपा सहित विपक्ष के हमले से बचने के लिए साझा कार्यक्रम की रणनीति बनायी गयी है.

बनेगी समन्वय समिति
कांग्रेस-झामुमो की गंठबंधन सरकार को चलाने के लिए समन्वय समिति का भी गठन होगा. समन्वय समिति की कमान कांग्रेस अपने पास रखेगी.

बोर्ड-निगम बंटेंगे
राज्य में नयी सरकार का पूरा खाका दिल्ली में ही बना लिया गया है. सरकार में शामिल घटक दल के विधायक इधर-उधर न करें, इसलिए बोर्ड-निगम को भी बांटने की रणनीति है. इसका भी खाका तैयार हुआ है. दिल्ली में कांग्रेस की गंठबंधन कमेटी के अध्यक्ष एके एंटोनी के सामने भी यह मामला उठा था. इसमें तय हुआ था कि झामुमो के साथ गंठबंधन पूरी तरह रणनीति के तहत किया जायेगा. जिन विधायकों को सरकार में जगह नहीं मिल पायेगी, उन्हें बोर्ड-निगम में एडजस्ट किया जायेगा. इससे सभी दलों को विश्वास में लेने की कोशिश होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें