रांची: रांची नगर निगम शहर की सभी सड़कों पर 50 मीटर की दूरी पर डस्टबीन लगायेगा. शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने यह कदम उठाया है. जुगाड़ू तकनीक से निर्मित इन डस्टबीनों को शहर की प्रमुख सड़कों पर बिजली के खंभे में चेन व ताला के साथ लगाया जायेगा. प्रथम चरण में एक हजार डस्टबीन प्रमुख सड़कों पर लगाये गये हैं. निगम सीइओ मनोज कुमार की मानें तो जल्द ही एक हजार और डस्टबीन शहर के गली मोहल्ले में लगाये जायेंगे.
18 हजार नहीं, मात्र सात सौ में बना
पूर्व में एटूजेड की ओर से जो डस्टबीन सड़कों पर लगाये गये थे. उन डस्टबीनों की कीमत 18 हजार से लेकर 36 हजार तक थी. परंतु वर्तमान में जो डस्टबीन लगाये जा रहे हैं, उसकी कीमत मात्र 700 रुपये है. इन डस्टबीनों का निर्माण ड्रम को काट कर किया गया है. गुलाबी व काले रंग से रंगे होने के कारण ये डस्टबीन देखने में भी काफी सुंदर हैं.
एक प्रयोग के तौर पर इन डस्टबीनों को लगाया जा रहा है. कीमत कम होने के कारण एक हजार डस्टबीन लगाये जा चुके हैं. हम जल्द ही मोहल्लों में भी एक हजार डस्टबीन लगायेंगे.
मनोज कुमार, सीइओ नगर निगम