33 प्रतिशत लोगों ने वोट नहीं डाला हैरांची : झारखंड विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में पूरा होगा. चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. 33 प्रतिशत लोगों ने वोट नहीं डाला है. साथ ही मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है. राज्य व समाज का हालात बदलने के लिए लोगों को एक और मौका मिल रहा है. इसका लाभ उठाते हुए सभी लोगों को (मतदाता) मतदान केंद्रों पर जाना होगा. अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा. मतदाता पहचान पत्र व मतदाता परची के साथ बूथ पर जाने से वोट देने में सुविधा मिलेगी. मतदाता परची चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर झारखंड अथवा भारत निर्वाचन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. अपने संबंधित बूथ के बीएलओ से संपर्क कर अन्य जरूरी बातों की जानकारी हासिल कर सकते है. मतदाता सूची में नाम दर्ज हो गया है और फोटो परिचय पत्र नहीं मिला है, तो संबंधित बीएलओ या अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर वांछित सूचना मांगी जा सकती है. यदि मतदाता परची नहीं मिली है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. मतदान केंद्र पर भी वह उपलब्ध रहेगा. बीएलओ मतदाता परची के साथ केंद्र पर उपस्थित रहेंगे.
मतदान अधिकार है (29.11.2014)
33 प्रतिशत लोगों ने वोट नहीं डाला हैरांची : झारखंड विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में पूरा होगा. चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. 33 प्रतिशत लोगों ने वोट नहीं डाला है. साथ ही मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement