आय-व्यय कोषांग ने की प्रत्याशियों के ब्योरे की जांच वरीय संवाददाता रांचीविधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का अभियान जोरों पर है. रांची विस क्षेत्र के सारे राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से प्रचार में जुटे हुए हैं. गली-मुहल्लों में वाहनों के अलावा खुद से भी लोगों से वोट मांग रहे हैं. चुनाव प्रचार में प्रत्याशी खर्च करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं. रांची विस के प्रत्याशियों का पहले चरण में 26-27 नवंबर को आय-व्यय कोषांग की ओर से चुनाव खर्च का ब्योरा देखा गया. ब्योरा में पाया कि जेवीएम प्रत्याशी राजीव रंजन मिश्रा अब तक सबसे अधिक खर्च कर चुके हैं. वह एक लाख 96 हजार 829 रुपये खर्च किये हैं. वहीं अब तक हुए खर्च के मामले में भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह दूसरे नंबर पर हैं. वह चुनाव में एक लाख 15 हजार 096 रुपये खर्च कर चुके हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ने अब तक 30 हजार 472 रुपये चुनाव प्रचार में खर्च किये हैं. वहीं बसपा के महफूज आलम चुनाव में अब तक एक लाख 84 हजार 460 रुपये खर्च कर तीसरे नंबर पर हैं. झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी 31 हजार 055 रुपये खर्च कर चुकी हैं. उम्मीदवारों के नामदलराशि खर्च का ब्योरासीपी सिंहभाजपा1,15,096.25 रुपयेमहफूज आलमबसपा18,460.00 रु.महुआ माजीझामुमो31,055.61 रु.राजीव रंजन मिश्राजेवीएम1,96,829.00 रु.सुरेंद्र सिंहकांग्रेस30,472.00 रु.जावेद सलीमनौजवान संघर्ष मोरचा11,650.00 रु.मो तौसिफ अली हसनभाकपा माले रेड स्टार10,300.00 रु.मुस्ताक कुरैशीसोसलिस्ट पार्टी इंडिया10,500.00 रु.मो साहिदसमाजवादी पार्टी16,210.00 रु.कुमारी राखीनिर्दलीय20,584.00 रु.जितेंद्र कु जायसवालनिर्दलीय12,020.00 रु.राजेश कुमारनिर्दलीय10,723.00 रु.
BREAKING NEWS
खर्च में राजीव रंजन सबसे आगे, सीपी सिंह दूसरे नंबर पर
आय-व्यय कोषांग ने की प्रत्याशियों के ब्योरे की जांच वरीय संवाददाता रांचीविधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का अभियान जोरों पर है. रांची विस क्षेत्र के सारे राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से प्रचार में जुटे हुए हैं. गली-मुहल्लों में वाहनों के अलावा खुद से भी लोगों से वोट मांग रहे हैं. चुनाव प्रचार में प्रत्याशी खर्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement