रांची: पुंदाग स्थित डीएवी आलोक के प्रबंध निदेशक डॉ आलोक कुमार की पत्नी गार्गी देवी ने अपने पति व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने दोनों पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
महिला ने प्राथमिकी में कहा है कि उनकी जान को भी दोनों से खतरा है. महिला के अनुसार उनके पति डॉ आलोक कुमार उसे शादी के बाद से ही प्रताड़ित कर रहे हैं. महिला ने कहा है कि बेगुसराय स्थित ससुराल में भी उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. जेठ अशोक कुमार भी उसे कमरे में बंद कर देते थे.
महिला के अनुसार यह मामला कोर्ट पहुंचा और समझौता भी हुआ, लेकिन उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया. महिला ने कहा है कि अरगोड़ा स्थित घर से उसके पति कहीं चले गये हैं और अलमीरा की चाबी व एटीएम भी ले गये हैं. उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति हो गयी है. सिटी एसपी मनोज रतन चौथे के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है.