रांची. नगर निगम द्वारा बुधवार को मेन रोड, कचहरी, डिप्टी पाड़ा, लाइन टैंक रोड व अन्य मोहल्लों में आवारा कुत्तो को पकड़ने का अभियान चलाया गया. दिन के नौ बजे से प्रारंभ हुए इस अभियान में चार टीमें शामिल थी.
शाम होने तक इन सभी टीमों द्वारा 252 कुत्तो को पकड़ा गया. इन कुत्तो में से बहुत सारे कुत्तो को एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगा कर छोड़ दिया गया. वहीं जिन कुत्तो की नसबंदी नहीं हुई थी. उन कुत्तो को पकड़ कर बकरी बाजार स्थित निगम स्टोर ले जाया गया. बुधवार के अभियान का नेतृत्व होप एंड एनिमल के प्रवीण ओहल रहे थे. ज्ञात हो कि सोमवार को निगम द्वारा 237 आवारा कुत्तो को पकड़ा गया था.
मुख्य सचिव ने कुत्तो का विशेष ध्यान रखने को कहा : अपने पशु प्रेम के लिए मशहूर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने बुधवार को निगम सीइओ को फोन कर निर्देश दिया कि नगर निगम द्वारा जो भी कुत्ते पकड़े जा रहे हैं. उनके खान पान में कोई कमी न हो. कुत्तो की नसबंदी से पहले व नसबंदी के बाद ठीक होने तक उन कुत्तो का विशेष ध्यान रखा जाये.