रांची: डोरंडा थाने की मेकन कॉलोनी, डी-2 (डिबडीह के समीप) की रहनेवाली अनिता देवी ने अपने नौ माह के पुत्र पीयूष महली को टांगी से काट दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. अनिता देवी को थाने में रखा गया है.
बच्चे के शव को भी डोरंडा थाने में रखा गया है. बच्चे के पिता रिक्शा चालक बबलू महली ने बताया : उसने अनिता से प्रेम विवाह किया था. पीयूष काफी रोता था. अनिता कहती थी कि वह बहुत रोता है, उसे पटक कर मार दूंगी.
मुङो लगा कि वह परेशान होकर यह बोलती है. मंगलवार को मैं रिक्शा चलाने गया था. शाम को घर पहुंचा, तो पता चला कि अनिता ने पीयूष को मार डाला है. उसके गर्दन और पेट पर टांगी से कई वार किये गये हैं. अनिता का मायका कोकर के ढेला टोली में है. वहीं बबलू सिमडेगा के मनोहरपुर का निवासी है. बबलू का एक और बेटा आयुष (तीन वर्ष) है.