मुंबई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 48 अंक चढ़ कर 28,386.19 अंक पर पहुंच गया. सरकार द्वारा दिल्ली मंे फ्लोर एरिया अनुपात मंे बढ़ोतरी को मंजूरी दिये जाने के बाद डीएलएफ की अगुवाई मंे रीयल्टी कंपनियांे के शेयरांे मंे लाभ रहा, वहीं आइटीसी की अगुवाई मंे एफएमसीजी कंपनियांे के शेयरांे मंे भी लाभ रहा. ब्याज दरांे मंे कटौती की उम्मीद व गुरुवार को डेरिवेटिव अनुबंधांे के मासिक निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग से भी लिवाली को समर्थन मिला. कारोबारियांे ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक बाजार के सकारात्मक संकेतांे तथा कच्चे तेल की कीमतांे मंे गिरावट से भी बाजार को बल मिला. कारोबार के दौरान शेयरांे के अनुरूप रुपये मंे मजबूती का रुख दिखा. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार मंे बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांेवाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद 28,261.31 अंक के निचले स्तर तक गया. सत्र के मध्य मंे लिवाली समर्थन मिलने से बाजार शुरुआती हानि से उबरते हुए 48.14 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,386.19 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचंेज का निफ्टी भी 12.65 अंक या 0.15 प्रतिशत के मामूली सुधार के साथ 8,475.75 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियांे मंे गेल, सेसा स्टरलाइट, आइटीसी, भेल, हिंडाल्को तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित 17 मंे लाभ रहा. वहीं, दूसरी ओर भारती एयरटेल, आइसीआइसीआइ बैंक, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एलएंडटी, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक व सनफार्मा मंे गिरावट आयी.
BREAKING NEWS
उतार-चढ़ाव कारोबार के बीच सेंसेक्स-निफ्टी मंे सुधार
मुंबई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 48 अंक चढ़ कर 28,386.19 अंक पर पहुंच गया. सरकार द्वारा दिल्ली मंे फ्लोर एरिया अनुपात मंे बढ़ोतरी को मंजूरी दिये जाने के बाद डीएलएफ की अगुवाई मंे रीयल्टी कंपनियांे के शेयरांे मंे लाभ रहा, वहीं आइटीसी की अगुवाई मंे एफएमसीजी कंपनियांे के शेयरांे मंे भी लाभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement