रांची: बालूमाथ निवासी क्रिस्टीना कुजूर अपने जिस रिश्तेदार अजीत खलखो की तलाश विगत 14 वर्षो से कर रही थी, वह पुलिस की सूची में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के रिजनल कमेटी का सदस्य अजीत उरांव उर्फ चार्लिस उरांव उर्फ तूफानजी निकला.
इस नक्सली पर सरकार ने सात लाख रुपये का इनाम रखा है. क्रिस्टीना के साथ चार्लिस के संबंधों की पुष्टि पुलिस जांच के दौरान हुई है. पुलिस जांच में यह पुष्टि कर चुकी है कि चार्लिस और क्रिस्टीना के बीच संपर्क था और दोनों के बीच फोन पर बातचीत भी होती थी.
अब पुलिस क्रिस्टीना से पूछताछ कर रही है, ताकि इस इनामी नक्सली को सरेंडर कराया जा सके. इधर, क्रिस्टीना का कहना है कि पुलिस जिस चार्लिस उरांव को उसका रिश्तेदार बता रही है, उसका नाम चार्लिस खलखो है और वह उसके पति (मृत) का भाई है. वह विगत 14 वर्षो से अपने घर से गायब है. इसकी जानकारी क्रिस्टीना ने कुछ पुलिस अधिकारियों को भी दी है. क्रिस्टीना की मानें, तो चार्लिस का अपहरण बालूमाथ से रांची आने के दौरान हुआ था. संगठन के सदस्य उसे अगवा कर ले गये थे. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.