फोटो अमित दास कीगोंदा से अरगोड़ा थाना दौड़ता रहा भुक्तभोगीरांची. ठगी का शिकार हुए जितेंद्र सिंह को घंटों दो थानों का चक्कर काटना पड़ा. कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर अरगोड़ा के पिपर टोली निवासी संदीप उरांव व उसके पार्टनर सुबराता सरदार ने गोंदा निवासी जितेंद्र कुमार सिंह से एक साल के अंदर 23 लाख रुपये ठग लिये हैं. जब जितेंद्र इसकी प्राथमिकी दर्ज कराने थाना पहुंचा तो गोंदा और अरगोड़ा थाना की पुलिस उसे दौड़ाती रही. कभी गोंदा व कभी अरगोड़ा थाना दौड़ने के सात घंटे के बाद अरगोड़ा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर ने उनका लिखित आवेदन लिया. इस दौरान भुक्तभोगी दो घंटे अरगोड़ा थाना में बैठा रहा. कई पुलिसकर्मी आते और पूछ कर चले जाते. दो घंटे बाद अरगोड़ा थानेदार अपने कमरे से नीचे आये और आवेदन लिया. क्या है मामलाकांके रोड के गांधीनगर के पीछे स्थित धावन नगर निवासी जगदीश कुमार सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मई 2013 से जुलाई 2014 तक कनाडा में नौकरी देने के नाम पर 15 हजार से शुरुआत की और कई बार अलग किस्तों में हजारों रुपये लेता रहा. इस तरह संदीप नाग व उसके पार्टनर सुबराता सरदार ने उससे करीब 23 लाख रुपये ठग लिये. कनाडा में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी के लिए उनसे रुपये लिये गये. इस नौकरी में प्रत्येक महीना डेढ़ लाख रुपये वेतन का सब्ज बाग दिखाया गया था. लाखों रुपये देने के बाद उन्हें कहा गया कि यदि आप नौकरी नहीं चाहते हैं तो रुपये देना बंद कर दें. लेकिन पहले दिया हुआ पैसा डूब जायेगा. लाखों रुपये डूबने के भय से वह रुपये देता गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
नौकरी के नाम पर 23 लाख की ठगी
फोटो अमित दास कीगोंदा से अरगोड़ा थाना दौड़ता रहा भुक्तभोगीरांची. ठगी का शिकार हुए जितेंद्र सिंह को घंटों दो थानों का चक्कर काटना पड़ा. कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर अरगोड़ा के पिपर टोली निवासी संदीप उरांव व उसके पार्टनर सुबराता सरदार ने गोंदा निवासी जितेंद्र कुमार सिंह से एक साल के अंदर 23 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement