13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों के लिए पढ़ाई जरूरी : हन्ना मिंज

फोटो ट्रैक कार्यक्रम को संबोधित करती हन्ना मिंज- बेथेसदा व एलिजाबेथ स्कूल की छात्राओं ने लिया हिस्सा- मतदाता जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता पर मिली जानकारीसंवाददाता, रांची बेथेसदा बालिका मध्य विद्यालय व एलिजाबेथ बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं को मंगलवार को मततदाता जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गयी़ […]

फोटो ट्रैक कार्यक्रम को संबोधित करती हन्ना मिंज- बेथेसदा व एलिजाबेथ स्कूल की छात्राओं ने लिया हिस्सा- मतदाता जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता पर मिली जानकारीसंवाददाता, रांची बेथेसदा बालिका मध्य विद्यालय व एलिजाबेथ बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं को मंगलवार को मततदाता जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गयी़ इस मौके पर बेथेसदा प्राइमरी टीचर्स एजुकेशन कॉलेज की प्राचार्या हन्ना मिंज, प्रीतम साइम्स, बसंती गुडि़या और डॉली तिड़ू ने कहा कि छात्राएं अपने परिजनों व पड़ोसियों को मतदान के प्रति जागरूक करें़ अच्छे जनप्रतिनिधि के चयन के लिए जरूरी है कि लोग किसी तरह के प्रलोभन व पूर्वाग्रह में पड़े बिना अच्छी तरह सोच समझ कर मतदान करें़ लड़कियों के लिए पढ़ाई जरूरी है, क्योंकि शिक्षा ही विकास की कुंजी है. स्वयं का और जहां रहती हैं, वहां की स्वच्छता का ध्यान रखना भी आवश्यक है़ यह आयोजन क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय गुमला व डालटनगंज ने संयुक्त रूप से किया था़ इस मौके पर एलिजाबेथ बालिका उवि की प्राचार्य जोरेंग ज्योति केरकेट्टा, बेथेसदा बालिका मवि की प्राचार्या जिनिद सेतेंग आइंद, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की महविश रहमान, अंजनी मिश्रा, मनोज कुमार व संजय साहू उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें