जेओए ने खेल निदेशालय पर लगाया आरोपखेल संवाददाता, रांचीझारखंड ओलिंपिक संघ (जेओए) के कार्यकारी सचिव शिवेंद्र दुबे ने खेल निदेशालय पर जेओए कार्यालय में ताला जड़ने का आरोप लगाया है. श्री दुबे ने बताया कि सोमवार को जब वह एनजीओसी मोरहाबादी स्थित जेओए के कार्यालय पहुंचे, तब वहां नया ताला लगा देखा. उन्होंने बताया कि पुराने ताले को तोड़ कर नये ताले लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि एनजीओसी स्थित तीन कार्यालय, प्रथम तल्ले में स्थित दो फ्लैट्स और ग्राउंड फ्लोर में स्थित झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन, झारखंड जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन व झारखंड बॉलिंग एसोसिएशन के कार्यालय के ताले तोड़ कर वहां नये ताले लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि 2005 में हॉकी स्टेडियम के निर्माण के समय जेओए को उक्त कार्यालय सौंपे गये थे. खेल विभाग की ओर से इनकी देखभाल के लिए सुरक्षाकर्मी भी तैनात किये गये थे. इसके बावजूद इनके ताले बदल दिये गये. इस संबंध में सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि खेल निदेशालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है.उन्होंने बताया कि हालांकि यह सरकारी संपत्ति है, लेकिन पिछले नौ वर्षों से यहां जेओए का कार्यालय चल रहा है. यहां जेओए से संबंधित कई महत्वपूर्ण कागजात रखे गये हैं. इनके अलावा यहां कंप्यूटर, प्रिंटर, फैक्स मशीन, लैपटॉप, फर्निचर, फ्रिज, पंखे और स्टेशनरी के सामान रखे गये हैं. श्री दुबे ने बताया कि यदि खेल निदेशालय को इस तरह की कोई कार्रवाई करनी थी, तो उन्हें पहले नोटिस देना चाहिए था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जेओए की ओर से जल्द पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जायेगी.
BREAKING NEWS
जेओए कार्यालय में ताला जड़ने का आरोप
जेओए ने खेल निदेशालय पर लगाया आरोपखेल संवाददाता, रांचीझारखंड ओलिंपिक संघ (जेओए) के कार्यकारी सचिव शिवेंद्र दुबे ने खेल निदेशालय पर जेओए कार्यालय में ताला जड़ने का आरोप लगाया है. श्री दुबे ने बताया कि सोमवार को जब वह एनजीओसी मोरहाबादी स्थित जेओए के कार्यालय पहुंचे, तब वहां नया ताला लगा देखा. उन्होंने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement