रांची: जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर जिला परिषद के सदस्य आठ जुलाई को बैठक करेंगे. जिला प्रशासन ने इस संबंध में बुधवार को नोटिस जारी कर दिया है. बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में होगी.
बैठक में परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की के खिलाफ सदस्यों द्वारा दिये गये अविश्वास प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा. बैठक में तीन चौथाई सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है. बैठक में शामिल सभी सदस्यों से डीसी गुप्त मतदान करायेंगे. मतदान में उपस्थित तीन चौथाई सदस्य अगर अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मत डाल देते हैं, तो जिला परिषद अध्यक्ष को कुरसी छोड़नी पड़ जायेगी.
क्या था मामला
सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में बैठक कर जिप सदस्यों ने अध्यक्ष सुंदरी तिर्की के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. 29 में से 24 सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त नोटिस डीडीसी संत कुमार वर्मा को दिया था. डीडीसी से मिल कर सदस्यों ने आरोप लगाया कि हर प्रखंड में शिलान्यास व उद्घाटन तो खुद कर रही हैं, पर संबंधित क्षेत्र के जिला परिषद सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं देती हैं. सदस्यों ने आरोप लगाया था कि बैठक में उठाये गये मुद्दों पर वह ध्यान ही नहीं देती हैं. ढाई वर्षो में सिर्फ बैठकें ही हुईं, काम कुछ नहीं हुआ. कोई काम जिप सदस्यों के माध्यम से नहीं हुआ.