रांची: राज्य गठन के बाद पहली बार कृषि विभाग बड़े पैमाने पर जनसेवकों को प्रोन्नति देने जा रहा है. इसकी तैयारी कृषि निदेशालय ने की है. जनसेवकों की वरीयता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. करीब 318 जनसेवकों को प्रोन्नति देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया जायेगा.
प्रमोशन के बाद इन्हें खाली पड़े प्रखंडों में पदस्थापित किया जायेगा. इधर, कृषि निदेशालय सरकार से जनसेवकों के पैनल को जारी रखने का आग्रह कर रहा है. जुलाई में पांच जिलों को छोड़ अन्य जिलों का पैनल भी समाप्त हो जायेगा.
पांच जिलों में मार्च में ही अनुशंसा जारी कर दी गयी थी. इस कारण उन जिलों का पैनल लैप्स हो गया है. कृषि विभाग के आग्रह को मान लिये जाने के बाद जनसेवकों के खाली होनेवाले पदों पर पैनल के हिसाब से नियुक्ति की जायेगी.