न्यू यॉर्क. ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को जारी रखते हुए भारतीय दूतावास ने यहां अपने परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू किया और ‘स्वच्छ दूतावास’ मॉडल के रूप में इसकी सराहना हो रही है. यह विदेशों में स्थित अन्य भारतीय दूतावासों के लिए इस बात का एक उदाहरण है कि इस तरह के प्रयास किये जायें. महावाणिज्य दूत ध्यानेश्वर मुले की देखरेख में सफाई अभियान चलाया गया ताकि समुदाय की बेहतर सेवा की जा सके और वीजा एवं पासपोर्ट रिकॉर्ड को उपयुक्त तरीके से रखा जा सके. मुले ने बताया कि स्वच्छता अभियान ‘संपूर्ण स्वच्छता’ के लिए है. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमें हर स्थिति में स्वच्छ रहना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण का कर्मचारियों के उत्साह पर मनोवैज्ञानिक असर होता है. मुले ने कहा, ‘जब आप परिसर को स्वच्छ रखते हैं तो लोगों की सेवा अच्छे तरीके से की जा सकती है.’ इस पहल की प्रशंसा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी की है जिन्होंने महावाणिज्य दूत को सूचित किया कि व्यापक स्वच्छता अभियान ‘की प्रशंसा की जाती है और यह अच्छा उदाहरण है.’
BREAKING NEWS
न्यू यॉर्क का भारतीय वाणिज्य दूतावास ‘स्वच्छ दूतावास’ घोषित
न्यू यॉर्क. ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को जारी रखते हुए भारतीय दूतावास ने यहां अपने परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू किया और ‘स्वच्छ दूतावास’ मॉडल के रूप में इसकी सराहना हो रही है. यह विदेशों में स्थित अन्य भारतीय दूतावासों के लिए इस बात का एक उदाहरण है कि इस तरह के प्रयास किये जायें. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement