नयी दिल्ली. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. दिग्विजय ने हालांकि यह टिप्पणी चिदंबरम को निशाना बनाते हुए की, लेकिन उन्होंने इससे पिछले 16 सालों से कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुश्किल जरूर बढ़ा दी है. गौरतलब है कि अगले साल कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होना है और माना जा रहा है कि सोनिया अब राहुल को पार्टी की कमान सौंप सकती हैं.चिदंबरम ने कुछ दिन पहले यह बयान देकर तूफान ला दिया था कि भविष्य में गांधी परिवार से बाहर का भी कोई कांग्रेस अध्यक्ष हो सकता है. हालांकि दिग्विजय के इस चैलेंज पर चिदंबरम चुप्पी साधे हुए हैं. चिदंबरम के इस बयान को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में दिग्विजय ने कहा कि चिदंबरम चाहें तो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. दिग्विजय ने कहा कि चिदंबरम चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने कभी भी किसी गैर गांधी को चुनाव लड़ने से नहीं रोका है. गांधी परिवार से बाहर का भी पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकता है.
दिग्गी ने दी चिदंबरम को चुनौती
नयी दिल्ली. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. दिग्विजय ने हालांकि यह टिप्पणी चिदंबरम को निशाना बनाते हुए की, लेकिन उन्होंने इससे पिछले 16 सालों से कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुश्किल जरूर बढ़ा दी है. गौरतलब है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement