Advertisement
निकाल ली स्टोन की जगह किडनी
पीड़ित ने सिविल सजर्न से की शिकायत रांची : पेटरवार मेलाटाड़ निवासी नंदकिशोर प्रसाद की किडनी निकालने का मामला रांची सिविल सजर्न के पास पहुंचा है. पीड़ित नंदकिशोर ने सिविल सजर्न को अपना लिखित पक्ष दिया है. गुरुवार को नंदकिशोर अपनी पत्नी विभा देवी के साथ सिविल सजर्न कार्यालय पहुंचे थे. सिविल सजर्न ने मामले […]
पीड़ित ने सिविल सजर्न से की शिकायत
रांची : पेटरवार मेलाटाड़ निवासी नंदकिशोर प्रसाद की किडनी निकालने का मामला रांची सिविल सजर्न के पास पहुंचा है. पीड़ित नंदकिशोर ने सिविल सजर्न को अपना लिखित पक्ष दिया है. गुरुवार को नंदकिशोर अपनी पत्नी विभा देवी के साथ सिविल सजर्न कार्यालय पहुंचे थे.
सिविल सजर्न ने मामले की जानकारी ली और जांच कराने का आश्वासन दिया. सिविल सजर्न ने चुनाव के बाद आने का समय दिया है. पीड़ित ढाई साल से अपनी शिकायत लेकर दरवाजे-दरवाजे भटक रहा है, लेकिन पीड़ित के अनुसार उसे अब तक न्याय नहीं मिला है.
क्या है आरोप
सिविल सजर्न को दिये गये लिखित पक्ष में नंदकिशोर ने बताया कि राजधानी के बरियातू स्थित आलम अस्पताल में उसकी किडनी निकाल ली गयी है. पेट दर्द की शिकायत लेकर वह 21 मार्च 2012 को अस्पताल गया था. अस्पताल में जांच करने के बाद स्टोन होने की बात कही गयी. रिपोर्ट में किडनी को सामान्य बताया गया था. डॉ आलम ने बताया था कि स्टोन का ऑपरेशन लेजर विधि से होगा, जिसमें 40 से 45 मिनट का समय लगेगा.
नंदकिशोर ने बताया : जब मैं 22 मार्च को वहां गया, तो मुझे ओटी में ले जाया गया. वहां तीन घंटे तक मुझे रखा गया. पेट खुला ही था, तभी पत्नी को बुलाया गया और बताया गया कि किडनी खराब थी, इसलिए निकाल दी गयी है. तुम कागज पर साइन कर दो. विरोध करने पर उसे डराया गया.
मेडिकल जांच में गायब मिली किडनी
विधानसभा में मामला आने के बाद चिकित्सा पदाधिकारी पेटरवार द्वारा बोकारो के एक लैब में अल्ट्रासाउंड जांच करायी गयी. जांच में एक किडनी गायब मिली. इसकी लिखित जानकारी विधानसभा सत्र में चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दी गयी. विधानसभा ने इसकी जांच समिति से कराने को कहा था.
खराब थी किडनी
मरीज की किडनी खराब थी. यूरीन नहीं बन रहा था, इसलिए निकालना उचित समझा गया. मरीज से बात की गयी थी. मरीज ने समझ कर किडनी निकालने पर अपनी सहमति दी थी. एक जांच घर से किडनी खराब होने की पुष्टि की गयी थी. आरोप पूरी तरह गलत एवं बेबुनियाद है.
डॉ मजीद आलम
आलम अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement