17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान करना न भूले : डीसी….ओके

फोटो 1. एसएमएस व डीइओ पोर्टल के उदघाटन के मौके पर उपस्थित डीसी व अन्य अधिकारी.-10 हजार से अधिक मतदाताओं को भेजा गया एसएमएस -एनआइसी खूंटी द्वारा डीइओ पोर्टल चालू किया गया-मतदाता जागरूकता को लेकर मुहर का हुआ वितरण खूंटी. लोकतंत्र का पर्व दो दिसंबर को है. जिला के मतदाता इस पावन दिन पर मतदान […]

फोटो 1. एसएमएस व डीइओ पोर्टल के उदघाटन के मौके पर उपस्थित डीसी व अन्य अधिकारी.-10 हजार से अधिक मतदाताओं को भेजा गया एसएमएस -एनआइसी खूंटी द्वारा डीइओ पोर्टल चालू किया गया-मतदाता जागरूकता को लेकर मुहर का हुआ वितरण खूंटी. लोकतंत्र का पर्व दो दिसंबर को है. जिला के मतदाता इस पावन दिन पर मतदान करना न भूले. आपके मत से लोकतंत्र मजबूत होगा. उक्त बातें उपायुक्त सामसोन सोय ने गुरुवार को एनआइसी कार्यालय मंे आयोजित एसएमएस जागरूकता कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में कही. उपायुक्त ने कहा कि 10 हजार से अधिक मतदाताओं को एसएमएस भेज कर मतदान करने की अपील की गयी है. डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि आज से एनआइसी खूंटी द्वारा डीइओ पोर्टल चालू किया गया है. जिला के मतदाता अब वोटर लिस्ट व अन्य जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी दे सकते हैं. एनआइसी के सरोज कुमार ने बताया कि डीइओ पोर्टल में मतदान प्रक्रिया आदि के बाबत सभी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है.कार्यक्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन व बार एसोसिएशन को मतदान की अपील के बाबत बनी मुहर का वितरण किया. जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सदर अस्पताल में चिकित्सक जो भी पुरजा लिखेंगे उसमें उक्त मुहर लगी होगी. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ दिलीप सिंह, एसी शशिधर मंडल,डीआरडीए निदेशक केबी पांडेय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लाल सिंह कुरील, जिला अपर उपसमाहर्ता प्रदीप प्रसाद, एनडीसी राजीव कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी यामिनीकांत, डीपीआरओ प्रदीप कुमार,एलडीएम अरुण गुप्ता,रोहित कुमार, प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें