11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़न खटोलों पर उड़ते दलों के नेता

फोटो : हेलीकॉप्टर का – पांच दिनों में पार्टियों ने खर्च किये 1.8 करोड़ – हर दिन उड़ रहे हैं नौ हेलीकॉप्टर राजेश झा, रांचीविधानसभा चुनाव में नेता उड़न खटोलों (हेलीकॉप्टर) पर सवार हैं. चुनाव प्रचार के लिए अब तक नौ हेलीकॉप्टर मंगाये जा चुके हैं. इन पर सवार होकर अलग-अलग पार्टियों के नेता, स्टार […]

फोटो : हेलीकॉप्टर का – पांच दिनों में पार्टियों ने खर्च किये 1.8 करोड़ – हर दिन उड़ रहे हैं नौ हेलीकॉप्टर राजेश झा, रांचीविधानसभा चुनाव में नेता उड़न खटोलों (हेलीकॉप्टर) पर सवार हैं. चुनाव प्रचार के लिए अब तक नौ हेलीकॉप्टर मंगाये जा चुके हैं. इन पर सवार होकर अलग-अलग पार्टियों के नेता, स्टार प्रचारक सुदूरवर्ती इलाके में पहुंच रहे हैं. एक घंटे के उड़ान में औसतन 80 हजार रुपये का खर्च हो रहा है. अलग-अलग पार्टियों के नेता 27 घंटे हवा से बातें करते हुए मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं. हर दिन झारखंड में नेताओं के प्रचार के हेलीकॉप्टर की उड़ान पर 21 लाख रुपये से अधिक खर्च हो रहे हैं. उड़ने में भाजपा और झामुमो के नेता आगे हैं. इन दोनों दलों ने अब तक तीन-तीन हेलीकॉप्टर मंगा रखे हैं. हर दिन इन पार्टियों के नेता सात लाख से अधिक खर्च कर औसतन नौ घंटे की उड़ान भर रहे हैं. वहीं झाविमो, कांग्रेस और आजसू जैसी पार्टियां भी हवाई यात्रा में पीछे नहीं हंै. इन सबने एक-एक हेलीकॉप्टर मंगाये हैं. इनका हेलीकॉप्टर गत पांच दिनों से उड़ रहा है. इस तरह पांच दिन में एक करोड़ 80 लाख रुपये खर्च कर दिये गये हैं. उड़ान पर खर्च का गणितएक हेलीकॉप्टर एक दिन में औसतन तीन घंटे ही उड़ान भर सकता है. एक घंटे के उड़ान पर 80 (सिंगल इंजन) से 95 हजार (डबल इंजन) का खर्च आता है.घंटे भर की उड़ान पर इंधन खर्च हेलीकॉप्टर में ईंधन की खपत उसमें सवार यात्रियों की संख्या पर निर्भर करती है. सामान्य तौर पर एक घंटे की उड़ान में चार सीट वाले हेलीकॉप्टर में 130 से 150 लीटर ईंधन की जरूरत होती है. एक लीटर तेल की कीमत करीब 80 रुपये है. औसतन हेलीकॉप्टर को एक घंटे की उड़ान में 11 हजार रुपये का ईंधन खर्च होता है. किसने कितने हेलीकॉप्टर मंगायेभाजपा : 03झामुमो : 03कांग्रेस : 01झाविमो : 01आजसू : 01एक दिन में पार्टियों का खर्च भाजपा : तीन हेलीकॉप्टर. प्रतिदिन उड़ान : औसतन 9 घंटे. खर्च : 7.2 लाख झामुमो : तीन हेलीकॉप्टर. प्रतिदिन उड़ान : औसतन 9 घंटे. खर्च : 7.2 लाखकांग्रेस : एक हेलीकॉप्टर. प्रतिदिन उड़ान : औसतन तीन घंटे. खर्च : 21 हजार झाविमो : एक हेलीकॉप्टर. प्रतिदिन उड़ान : औसतन तीन घंटे. खर्च : 21 हजार आजसू : एक हेलीकॉप्टर. प्रतिदिन उड़ान : औसतन तीन घंटे. खर्च : 21 हजार पिछले चुनाव (वर्ष 2009) का खर्च कांग्रेस : 9.87 करोड़राजद : 1.06 करोड़झाविमो : 34.23 लाख सीपीआइएम : 32.42 लाखबसपा : 15.15 लाख सीपीआइ : 28.33 लाखभाजपा : करीब नौ करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें