जेवीएम प्रत्याशी का भाई गया से मुक्तशनिवार को हुआ था अपहरणप्रदीप साहू डुमरी से हैं प्रत्याशीअपहर्ताओं ने की संदीप के साथ मारपीटगया स्टेशन के पास छोड़ाइसरी बाजार. डुमरी विस सीट से झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू के अगवा भाई संदीप को अपराधियों ने गया में मुक्त कर दिया. अपहर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद उसने आपबीती बतायी. उसने निमियाघाट थाना में पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाया है. संदीप ने कहा कि अपहर्ताओं ने उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद उसे इलाज के लिए नर्सिंग होम में भरती कराया गया. संदीप ने बताया कि पिछले शनिवार की रात साढ़े दस बजे किसी ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया. वह जब बाहर निकला तो देखा कि एक व्यक्ति वहां खड़ा है तथा कुछ दूर पर बोलेरो गाड़ी लगी है. उसने पूछा कि क्या बात है, तभी कुछ लोग उसके पास आये और नाक पर रुमाल रख दिया. इसके साथ ही वह बेहोश हो गया. कुछ घंटे बाद जब उसे होश आया तो वह खुद को एक कमरे में बंद पाया. रविवार को उसे कुछ खाने को नहीं मिला. उसके साथ मारपीट भी की गयी. सोमवार की सुबह ब्रेड और रात में लिट्टी खाने को दिया गया. इसके बाद अपराधियों ने उसके भाई और घर का फोन नंबर लिया. संदीप ने बताया कि मंगलवार की रात अपराधियों ने उसके आंख पर पट्टी बांध कर गाड़ी में बैठा दिया. डेढ़ घंटे बाद उसे गाड़ी से उतार दिया गया. कुछ दूर चलने पर उसे एक रिक्शावाला मिला. उसने जब रिक्वाले से पूछा कि यह कौन जगह है तो उसने बताया कि गया स्टेशन के करीब है. रात करीब एक बजे संदीप गया स्टेशन पहुंचा. उसने वहां रेल पुलिस को आपबीती बतायी. इसके बाद भाई प्रदीप से फोन पर बात कराने की गुजारिश की. रेल पुलिस ने उसके भाई से बात कराया. इसके बाद प्रदीप ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. बुधवार को संदीप सकुशल घर लौटा.
BREAKING NEWS
इस खबर को पढ़ कर और छोटी करके लगायें
जेवीएम प्रत्याशी का भाई गया से मुक्तशनिवार को हुआ था अपहरणप्रदीप साहू डुमरी से हैं प्रत्याशीअपहर्ताओं ने की संदीप के साथ मारपीटगया स्टेशन के पास छोड़ाइसरी बाजार. डुमरी विस सीट से झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू के अगवा भाई संदीप को अपराधियों ने गया में मुक्त कर दिया. अपहर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement