11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर से झारखंड तक मोदी लहर : शहनवाज हुसैन

कहा: राष्ट्र, महाराष्ट्र और हरियाणा जीताअब झारखंड और कश्मीर की बारीवरीय संवादादाता, रांचीभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से लेकर झारखंड तक मोदी की लहर है. जो उत्साह कारगिल हिल की तराई में देखने को मिला, वही उत्साह पलामू प्रमंडल में देखने को मिल रहा है. भाजपा ने राष्ट्र, महाराष्ट्र […]

कहा: राष्ट्र, महाराष्ट्र और हरियाणा जीताअब झारखंड और कश्मीर की बारीवरीय संवादादाता, रांचीभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से लेकर झारखंड तक मोदी की लहर है. जो उत्साह कारगिल हिल की तराई में देखने को मिला, वही उत्साह पलामू प्रमंडल में देखने को मिल रहा है. भाजपा ने राष्ट्र, महाराष्ट्र और हरियाणा को जीता. अब जम्मू-कश्मीर और झारखंड की बारी है. इन दोनों राज्यों में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पिछले लोकसभा चुनाव में ही झारखंड की जनता ने भाजपा को समर्थन देकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी थी. यही स्थिति आगामी विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगी. शहनवाज हुसैन बुधवार को तीन चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विरोधियों के डराने के बावजूद लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समाज ने भाजपा का साथ दिया. आज अल्पसंख्यकों में भाजपा से डर खत्म हो गया है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास को लेकर चल रही है. एनआरबी हैं लालू प्रसादलालू प्रसाद की ओर से प्रधानमंत्री को एनआरआइ कहे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू प्रसाद खुद एनआरबी (नन रेसीडेंट बिहारी) हैं. उनका ज्यादा समय दिल्ली में गुजरता है. लालू प्रसाद का जनाधार समाप्त हो गया है. खबरों में बने रहने के लिए वे नरेंद्र मोदी के नाम का सहारा ले रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जनता ने जवाब दे दिया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने जैसा झारखंड का किया, वैसा भाजपा नहीं कर सकती है. नीतीश के नक्शे कदम पर चल रहे जीतनबिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर से यह कहे जाने पर कि ठोकरें खाते-खाते सीएन बन गये, अब पीएम भी बन जायेंगे, के सवाल पर शहनवाज ने कहा कि देश में सपना देखने का अधिकार सभी को है. वैसे 2024 तक वैंकेसी नहीं है. फिर भी भगवान उन्हें लंबी उम्र दे. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में सोनिया गांधी के रिमोट पर सरकार चलती थी. अब बिहार में नीतीश कुमार के रिमोट पर सरकार चल रही है. वर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. सरकार में गंठबंधन, बाहर एक दूसरे के खिलाफशहनवाज हुसैन ने कहा कि झारखंड में अजीब स्थिति है. यहां एक तरफ झामुमो, कांग्रेस और राजद मिल कर सरकार चला रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. जनता इस बात को देख रही है. इसका जवाब भी इन्हें मिलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड का ही भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा. समय आने पर नाम की भी घोषणा कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें