बरसात शुरू होते इंसेफलाइटिस के वायरस ने शहर में दस्तक दे दी है. रिम्स और निजी अस्पतालों के ओपीडी में इंसेफलाइटिस के संदिग्ध मरीज मिलने लगे हैं.
रांची: रानी अस्पताल में एक सप्ताह पहले इंसेफलाइटिस से पीड़ित एक बच्चे का इलाज किया गया. रिम्स के मेडिसिन विभाग में भी इंसेफलाइटिस के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ने की पुष्टि की गयी है. मरीज को पहले मौसमी बुखार होता है. इसके बाद बुखार के साथ बेहोशी की शिकायत होती है. तेज बुखार अगर ज्यादा दिन तक रहे एवं मरीज बेहोश होने लगे, तो मरीज को तुरंत चिकित्सीय सलाह लेनी चाहिए. इस रोग में मरीज उल्टी और सिर दर्द की शिकायत भी करता है.
क्या है लक्षण
तेज बुखार
मानसिक रूप से बदलाव
उल्टी
सिर दर्द
मरीज का बार-बार बेहोश होना
बचाव
मच्छर से बचें शुद्ध खाना खायें
प्रोटीन युक्त खाना को प्राथमिकता दें
मौसमी बीमारी से बचें
इंसेफलाइटिस का टीका लगायें.