11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैक डेट से बाहर भेजे गये डॉ दंपति!

सचिव सेल से हुई प्रतिनियुक्तिवरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य विभाग के दो चिकित्सकों डॉ उपेंद्र कुमार सिन्हा व उनकी पत्नी डॉ उमा सिन्हा को आचार संहिता के दौरान पाकुड़ भेज दिया गया है. उन दोनों को सदर अस्पताल, पाकुड़ में प्रतिनियुक्त किया गया है. सावधानी यह बरती गयी है कि प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) की चिट्ठी 25 अक्तूबर की […]

सचिव सेल से हुई प्रतिनियुक्तिवरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य विभाग के दो चिकित्सकों डॉ उपेंद्र कुमार सिन्हा व उनकी पत्नी डॉ उमा सिन्हा को आचार संहिता के दौरान पाकुड़ भेज दिया गया है. उन दोनों को सदर अस्पताल, पाकुड़ में प्रतिनियुक्त किया गया है. सावधानी यह बरती गयी है कि प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) की चिट्ठी 25 अक्तूबर की तारीख से जारी की गयी है, जो 11 नवंबर को डॉ सिन्हा दंपति को मिली. यानी इस चिट्ठी को डोरंडा स्थित सचिवालय से आरसीएच, मुख्यालय पहुंचने में करीब 17 दिन लग गये. डॉ उपेंद्र अवर निदेशक स्तर के अधिकारी हैं. वहीं डॉ उमा सदर अस्पताल, रांची में मेडिकल ऑफिसर है. इधर डॉ उपेंद्र ने प्रभात खबर से कहा कि उन्हें निवर्तमान मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद का संबंधी होने के नाते व्यक्तिगत रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है. यही वजह है कि उन्हें बैक डेट से चिट्ठी निकाल कर वर्तमान पदस्थापन स्थल से 430 किमी दूर प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि वह अपर निदेशक स्तर के अधिकारी हैं, पर अब सिविल सर्जन के मातहत भेजे गये हैं, जो काफी नीचे रैंक का अधिकारी होता है. यही नहीं यह तबादला स्थापना से न होकर सचिव सेल से किया गया है. इस संबंध में एक विभागीय अधिकारी ने कहा कि डॉ सिन्हा का सरकारी काम में कम व निजी प्रैक्टिस में ज्यादा मन लगता है. कांके में उनकी डिस्पेंसरी है. वह कभी भी दो बजे से पहले आरसीएच मुख्यालय नहीं पहुंचते हैं. पूर्व में भी डॉ सिन्हा दंपति को ड्यूटी से गायब रहने के मामले में निलंबित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें