रांची: बोकारो में सोमवार की रात तीन बजे बीएसएल की एक मालगाड़ी एमटी यार्ड के एन केबिन के समीप पटरी से उतर गयी. जानकारी के अनुसार बीएसएल इंजन माल गाड़ी की 92 बोगी लेकर जा रहा था. इसी क्रम में अंतिम बोगी मास्ट (वायर पोल) से टकरा कर पटरी से उतर गयी. इससे दो ओएचटी मास्ट पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये. इस कारण इस मार्ग पर साढ़े आठ बजे तक आवागमन बाधित हो गया था.
सुबह साढ़े आठ बजे के बाद एक ट्रैक को आवागमन के लिए चालू कर दिया गया. मालूम हो कि इससे पूर्व भी 22 जून को बोकारो जानेवाली धनबाद पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गयी थी. इस घटना के कारण धनबाद-हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस, धनबाद-हटिया व धनबाद-मूरी पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दिये गये.
वहीं पटना-हटिया पाटलिपुत्र व गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर चंद्रपुरा-बरकाकाना मार्ग से चलाया गया. इस कारण पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक घंटे बीस मिनट व मौर्य एक्सप्रेस तीन घंटे 45 मिनट विलंब से रांची आयीं. इसके अलावा पटना-हटिया एक्सप्रेस दो घंटे 45 मिनट, धनबाद-अल्लपुंझा एक्सप्रेस एक घंटे, बर्दवान-हटिया पैसेंजर दो घंटे विलंब से आयी.
हावड़ा-रांची शताब्दी व पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 45-45 मिनट विलंब से आयीं. दोनों ट्रेनें के विलंब से आने से रांची से भी विलंब से खुलीं. रांची से देवघर जानेवाली बाबाधाम एक्सप्रेस चार घंटा 50 मिनट विलंब से खुली. रांची आनेवाली जम्मूतवी एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से आयी. वहीं, आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब से चल रही थी. बोकारो के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने कहा कि संटिंग के दौरान यह घटना हुई ़ घटना के कारणों की जांच की जा रही है.