17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने भाजपा की प्रचार गाड़ी फूंका

: गुमला से 30 किमी दूर पतगच्छा गांव में चुनाव प्रचार करने गयी थी.: माओवादियों ने प्रचार गाड़ी रोकने के बाद चार से छह बजे तक दस लोगों को एक घंटे तक बंधक रखा.: छह बजे प्रचार गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. देर रात तक गाड़ी जलती रही.प्रतिनिधि, गुमलागुमला थाना से 30 किमी […]

: गुमला से 30 किमी दूर पतगच्छा गांव में चुनाव प्रचार करने गयी थी.: माओवादियों ने प्रचार गाड़ी रोकने के बाद चार से छह बजे तक दस लोगों को एक घंटे तक बंधक रखा.: छह बजे प्रचार गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. देर रात तक गाड़ी जलती रही.प्रतिनिधि, गुमलागुमला थाना से 30 किमी दूर स्थित पतगच्छा गांव में मंगलवार की शाम छह बजे भाकपा माओवादियों ने भाजपा की प्रचार गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. वहीं नुक्कड़ नाटक की दस सदस्यीय टीम को दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. बाद में सभी को छोड़ दिया गया. बंधक बनाये गये सभी लोग चट्टी भंडरा के थे. वे लोग पतगच्छा से पैदल चलकर कोटाम पहुंचे. अभी सभी लोग कोटाम में शरण लिये हुए हैं. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ व पलामू से आये माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है. इस क्षेत्र में यह पहली प्रचार गाड़ी थी, जो चुनाव प्रचार के लिए घुसी थी. माओवादियों ने इलाके में किसी प्रकार के चुनाव प्रचार पर रोक लगा रखा है. मना करने के बाद भी गाड़ी अंदर चली गयी थीबताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार गाड़ी के साथ नुक्कड़ नाटक की दस सदस्यीय टीम थी. इन लोगों को कोटाम से आगे नहीं बढ़ने के लिए कहा गया था. परंतु ये लोग काफी दूर तक गांव में घुस गये थे. रास्ते में माओवादी मिल गये. माओवादियों ने टीम के सदस्यों से गाना भी सुना और भाषणबाजी भी की. पतगच्छा में नुक्कड़ नाटक के लिए गयी भाजपा की प्रचार गाड़ी को आग के हवाले किया गया है. दस लोग थे. उन्हें छोड़ दिया है. सभी लोग सुरक्षित हैं. कोटाम के किसी भाजपा कार्यकर्ता के कहने पर गाड़ी प्रचार के लिए इलाके में घुसी थी. काफी इंटीरियल इलाके में वे लोग चले गये थे.भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें