11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे दिन जाम रहा रातू रोड

पिस्का मोड़ से लेकर रातू रोड चौक रेंगती है गाडि़यां रांची . रातू रोड मंगलवार को पूरी तरह जाम रहा. यह स्थिति सुबह 9.30 बजे से लेकर रात आठ बजे तक रही. बीच में केवल अपराह्न एक से तीन बजे तक स्थिति थोड़ी सामान्य रही. नहीं तो पूरे समय जाम लगा रहा. गाडि़यां रेंगती रही. […]

पिस्का मोड़ से लेकर रातू रोड चौक रेंगती है गाडि़यां रांची . रातू रोड मंगलवार को पूरी तरह जाम रहा. यह स्थिति सुबह 9.30 बजे से लेकर रात आठ बजे तक रही. बीच में केवल अपराह्न एक से तीन बजे तक स्थिति थोड़ी सामान्य रही. नहीं तो पूरे समय जाम लगा रहा. गाडि़यां रेंगती रही. यहां तक दोपहिया वाहनों को भी आने-जाने में दिक्कत हुई. यह स्थिति पिस्का मोड़ से लेकर रातू रोड न्यू मार्केट के आगे नागाबाबा खटाल तक रही. पिस्का मोड़ से लेकर रातू रोड चौराहा पार करने में चार पहिया वाहनों को आधा घंटे से ज्यादा समय लगा. सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों, विद्यार्थियों व कामकाजी लोगों को हुई. सड़क पर दोनों ओर जाम लगा रहा. पिस्का मोड़ से रातू रोड की ओर जानेवाली लेन में तो गाडि़यां भरी ही थी, रातू रोड की ओर से पिस्का मोड़ आनेवाली लेन भी पूरी तरह जाम रहा.कहां-कहां रहा जामपिस्का मोड़ से काली मंदिर तक, लाहकोठी से बिड़ला बोर्डिंग तक, कब्रिस्तान के आगे से रातू रोड साई मंदिर तक, न्यू मार्केट चौक से नागा बाबा खटाल तक (एक लेन में), नागा बाबा खटाल से रातू रोड चौक, रातू रोड साई मंदिर से कब्रिस्तान होते हुए प्रसाद पेट्रोल पंप तक, लाहकोठी से पिस्का मोड़ तक (दूसरे लेन में).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें